न्यूज डेस्क: बिहार में बहुत से लोग ऐसे हैं जिनकी जमीन उनके पिता जी के नाम पर हैं और वो जीवित नहीं हैं। ऐसे लोगों के लिए जमीन अपने नाम कराने का अच्छा मौका हैं। आप जमीन सर्वेक्षण के दौरान सर्वे फॉर्म और वंशावली भरकर शिविर में जमा करें।
खबर के अनुसार बिहार में भूमि सर्वेक्षण 2024 के तहत सभी को अपनी जमीन के स्वामित्व और दावेदारी को लेकर फॉर्म-2 और फॉर्म 3 (1) भरना होगा। फार्म प्रपत्र-2 में स्वयं घोषणा पत्र के माध्यम से जमीन की पूरी जानकारी सही-सही दर्ज करना हैं।
वहीं, आप ही उस जमीन के वारिस हैं, इसके सत्यापन के लिए प्रपत्र-3 (1) में उत्तराधिकारी के संबंधित जानकारी को दर्ज करना हैं। और इन दोनों फॉर्म के साथ जमीन की जमाबंदी या लगान रसीद की कॉपी को लगाकर सर्वे शिविर या फिर विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करना हैं।
इसके अलावे यदि रैयत की मृत्यु हो चुकी है तो उनके उत्तराधिकारी को अपना मोबाइल नंबर और वंशावली के साथ अपने नाम से भी जमाबंदी को आधार से लिंक कर सकते हैं। इससे जमीन में किसी तरह के परिवर्तन होने पर आपने मोबाइल पर मैसेज प्राप्त होगा। इसे भी जरूर पढ़ें –