IndiaTechnology

अगर 40 हजार के डाउन पेमेंट पर खरीदा Honda SP 125 बाइक, तो देनी होगी सिर्फ 2 हजार EMI

अगर 40 हजार के डाउन पेमेंट पर खरीदा Honda SP 125 बाइक, तो देनी होगी सिर्फ 2 हजार EMI

Honda SP 125: आपको भारतीय टू व्हीलर मार्केट में कई बाइक्स मिल जाएंगी। जिनमें 125 सीसी का इंजन लगा हुआ है। अगर बात होंडा एसपी 125 (Honda SP 125) बाइक की करें, तो इस बाइक को अपने सेगमेंट में काफी पसंद किया जाता है। कंपनी अपनी इस बाइक में कई एडवांस फीचर्स के साथ ही काफी शानदार परफॉरमेंस ऑफर करती है। इस बाइक में स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ ही कंपनी काफी ज्यादा माईलेज उपलब्ध कराती है।

अगर बात इस बाइक के डिस्क ब्रेक वेरिएंट के कीमत की करें तो बाजार में यह बाइक 90,017 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर आती है। हालांकि ऑन रोड इसकी कीमत 1,03,697 रुपये पर पहुँच जाती है। इस हिसाब से देखे तो अगर आप इस बाइक के डिस्क ब्रेक वेरिएंट को खरीदेंगे तो आपको 1 लाख रुपये खर्च करने होंगे। लेकिन आप अगर चाहें तो फाइनेंस प्लान के साथ भी इस बाइक को खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि इस बाइक पर कंपनी ने काफी आकर्षक फाइनेंस प्लान दिया है। जिसका लाभ उठाकर इसे महज 40 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है।

फाइनेंस प्लान के साथ Honda SP 125

होंडा एसपी 125 (Honda SP 125) के डिस्क ब्रेक वेरिएंट को आसानी से खरीदने के लिए बैंक 63,679 रूपये का लोन ऑफर करती है। हालांकि यह लोन 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर मिलता है। बैंक से लोन मिलने के बाद 40 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट कंपनी के पास जमा करके इस बाइक को ले सकते हैं। अगर बात लोन के अवधि की करें तो बैंक से यह लोन 3 वर्ष यानी कि 36 महीनों की अवधि के लिए दिया जाता है और इसे हर महीने 2,046 रुपये की ईएमआई देकर चुकाना होता है।

Honda SP 125 का इंजन

होंडा एसपी 125 (Honda SP 125) काफी शानदार बाइक है। जिसमें 123.94 सीसी के सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 10.87 Ps अधिकतम पावर के साथ ही 10.9 Nm पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें बेहतर परफॉरमेंस के लिए आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है और किफायती राइडिंग के लिए 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी मिल जाता है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply