अगस्त में 13 दिन सभी बैंक रहेंगे बंद, पहले ही खत्म कर लीजिए अपने सारे काम

 

अगस्त में 13 दिन सभी बैंक रहेंगे बंद, पहले ही खत्म कर लीजिए अपने सारे काम

Bank Holiday August- भारत में बैंक को सबसे बिजी संस्थान माना जाता है। महीनें में एक आदमी बैंक (Bank Holiday August) के कम से कम दो चक्कर तो लगा ही देता है। अगर आप भी अगले महीनें यानी की अगस्त में किसी काम से बैंक में जाने वाले हैं तो आपके लिए ये खबर जानना काफी अहम है। दरअसल अगले महीनें बैंक कर्मचारियों की बल्ले बल्ले होने वाली है क्योंकि अगस्त के महीनें में उन्हे काफी छुट्टियां मिलने वाली है ऐसे में आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि बैंक कब-कब बंद रहेंगे। कहीं ऐसा ना हो की आप बैंक में जाएं और वहां गेट पर ताला लटका हो।

Bank Holiday August

अगस्त के महीनें में बैंक कर्मियों की मौज आने वाली है क्योंकि इस महीनें उन्हें करीब आधा महीना ही काम करना होगा। जी हां, दरअसल अगस्त में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और जनमाष्टी जैसे कई बड़े त्यौहार आ रहे हैं। जिसके कारण बैंक कर्मियों को भर भर के छुट्टियां (Bank Holiday August) मिलने वाली हैं। आरबीआई के अनुसार अगस्त माह में बैंक कुल 13 दिन (Bank Holiday August) बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आप किसी काम से बैंक में जाने का प्लान कर रहे हैं तो जरा सोच समझ पर प्लान कीजिएगा। आरबीआई ने छुट्टियों (Bank Holiday August) की सूची अपनी वेबसाइट पर अपलोड़ करदी है। छुट्टियों के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बैंक बंद होने पर भी कैसे करें अपने काम

Bank Holiday August

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर अगले महीने बैंक 13 दिनों तक बंद (Bank Holiday August) रहेंगे तो बैंकों से होने वाले काम कैसे होंगे। आपको बता दें कि इन 13 दिनों तक बैंक भले ही बंद (Bank Holiday August) रहें लेकिन एटीएम खुले रहेंगे जिससे की आप पैसों की जरूरत पड़ने पर यहां से कैश निकाल सकेंगे। इसके अलावा आप अगर किसी दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आप यूपीआई या फिर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नही है और आप घर बैठे ही बैंक से होने वाला ये जरूरी काम खुद ही कर सकते हैं।

अगस्त में इस दिन रहेंगे बैंक बंद

Bank Holiday: अगस्त में 13 दिन सभी बैंक रहेंगे बंद, पहले ही खत्म कर लीजिए अपने सारे काम

3 अगस्त, 2024- केर पूजा (अगरतला में बैंक बंद रहेंगे)
4 अगस्त, 2024- रविवार (पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे)
8 अगस्त, 2024- टेंडोंग लो रम फैट (गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे)
10 अगस्त, 2024- दूसरा शनिवार ( देश के सभी बैंक बंद रहेंगे)
11 अगस्त, 2024- रविवार (सभी जगहों के बैंकों में अवकाश)
13 अगस्त, 2024- देशभक्ति दिवस (इंफाल में बैंक बंद रहेंगे)
15 अगस्त, 2024- स्वतंत्रता दिवस (सभी जगह बैंक अवकाश)
18 अगस्त, 2024- रविवार ( देश के सभी बैंक बंद रहेंगे)
19 अगस्त, 2024- रक्षा बंधन (अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, कानपुर और अन्य स्थानों में अवकाश होगा)
20 अगस्त, 2024- श्री नारायण गुरु जयंती (कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में अवकाश रहेगा)
24-25 अगस्त, 2024- चौथा शनिवार-रविवार (सभी जगह बैंक अवकाश)
26 अगस्त, 2024- जन्माष्टमी (लगभग देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *