Ajab GazabIndiaTrendingViral

अनाथालय से एक कपल ने बच्चे को किया था अडॉप्ट, पता चला कि वह 22 साल की लड़की है…

अनाथालय से एक कपल ने बच्चे को किया था अडॉप्ट, पता चला कि वह 22 साल की लड़की है…
अनाथालय से एक कपल ने बच्चे को किया था अडॉप्ट, पता चला कि वह 22 साल की लड़की है…
A couple adopted a child from an orphanage, it was found out that she is a 22 year old girl.

Orphan Weird Case: एक यूक्रेनी लड़की नतालिया ग्रेस को गोद लेने की कहानी में नया मोड़ आया है. नतालिया को छह साल की बच्ची समझा गया था, लेकिन बाद में पता चला कि वह 22 साल की महिला है. साल 2010 में क्रिस्टीन और माइकल बार्नेट ने एक छह साल की यूक्रेनी लड़की नतालिया ग्रेस को गोद लेने का खुशनुमा सफर शुरू किया. लेकिन यह प्यारा लगने वाला गोद लेने का किस्सा जल्द ही उलझ गया, क्योंकि बार्नेट दंपति ने अपनी बेटी के व्यवहार में अजीब लक्षण देखें. बाद के खुलासों से पता चला कि नतालिया को स्पोंडिलोएपिफिसियल नाम की बीमारी थी, जिसकी वजह से उसके बौनेपन का पता नहीं चल पा रहा था.

कपल ने बच्चे को किया था अडॉप्ट लेकिन फिर

एडॉप्ट किए गए पैरेंट्स को लगा कि वह छह साल की है, लेकिन उसके किशोरावस्था बदलाव के लक्षण देखने को मिले. जैसे कि एडल्ट वाले दांत, पीरिएड्स और प्यूबिक हेयर आदि. यह चिंताजनक कहानी इन्वेस्टिगेशन डिस्कवरी डॉक्यूमेंट्री ‘द क्यूरियस केस ऑफ नतालिया ग्रेस’ में सामने आई, जहां क्रिस्टीन और माइकल ने एक ऐसे व्यक्ति के साथ व्यवहार करने के दुखद अनुभवों को शेयर किया, जिसे अब वे एक ‘सोशियोपैथ’ (sociopath) कहते हैं. बच्ची को अडॉप्ट लेने के बाद हैरान कर देने वाला मोमेंट तब आया, जब नतालिया ने कथित तौर पर उन्हें चाकू से धमकाया. इतना ही नहीं, उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए कहा.

अडॉप्ट करने वाले पैरेंट्स ने किया ऐसा दावा

क्रिस्टीन ने दावा किया कि उसने नतालिया को केमिस्ट्री का यूज करके उसके कॉफी के साथ छेड़छाड़ करते हुए देखा था. ऐसे ही कई सारे मामले देखने को मिले, जिसकी वजह से उन्हें शक हुआ कि वह इतनी कम उम्र में इतनी जानकारी कैसे हो सकती है. फिर जब उसके बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि वह 22 साल की महिला है, न की 6 साल की बच्ची. इस परिवार के ऊपर बनी फिल्म का ट्रेलर सामने आया है. ट्रेलर में नतालिया और माइकल के बीच तीव्र टकराव की झलक मिलती है, जहां वह अपने ऊपर लगे आरोपों का जोरदार खंडन करते हैं.

Leave a Reply