Salman Khan: हाल ही में सलमान खान के करीबी रहे एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली। ये गैंग सलमान खान को भी लगातार धमकियां दे रहा है। जिस वजह से एक्टर के घर के बाहर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है और घर के सामने अस्थायी पुलिस चौकी बना दी गई है।
सलमान के लिए अब पुलिस 24 घंटे उनके घर के बाहर तैनात रहती हैं। इस बीच हम आपको बताते हैं सलमान खान (Salman Khan) की सिक्योरिटी में हर वक्त मौजूद रहने वाले उनके बॉडीगॉर्ड शेरा के बारे में जो हर वक्त साए की तरह उनके साथ रहते हैं…..
मिस्टर जूनियर रह चुके हैं Salman Khan के बॉडीगार्ड
शेरा का नाम बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर बॉडीगार्ड में आता है। सलमान खान (Salman Khan) का हर फैन उन्हें पहचानता है। वह हर वक्त सलमान के साथ रहते हैं और पिछले 26 सालों से भाईजान को सिक्योरिटी दे रहे हैं। शेरा का नाम गुरमीत सिंह जॉली है उनका जन्म मुंबई में रहने वाले सिख परिवार में हुआ। शेरा को शुरू से ही बॉडी बिल्डिंग का शौक था। वो साल 1987 में मिस्टर मुंबई जूनियर का खिताब भी जीत चुके हैं।
इन कलाकारों को दे चुके हैं सिक्योरिटी
सलमान खान (Salman Khan) के बॉडीगार्ड शेरा की खुद की एक सिकयोरिटी एजेंसी है। जिसका नाम उन्होंने अपने बेटे टाइगर के नाम पर रखा है। शेरा कई इंटरनेशनल कलाकारों को भी सिक्योरिटी दे चुके हैं। जब जस्टिन बीबर भारत आए थे तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उन्हीं के पास थी, इनके अलावा उन्होंने विल स्मिथ, जैकी चैन, माइकल जैकसन जैसी बड़ी हस्तियों की सुरक्षा भी की है।
लेकिन व्यक्तिगत तौर पर वह हमेशा सलमान खान की सिक्योरिटी में नजर आते हैं। साल 1995 में जब सलमान खान को एक बॉडीगार्ड की जरुरत थी तब अरबाज खान ने सलमान से शेरा की मुलाकात कराई थी। तब से लेकर आज तक शेरा उनकी रक्षा कर रहे हैं।
शेरा को इतनी सैलेरी देते हैं Salman Khan
वहीं शेरा सलमान खान (Salman Khan) के कितना करीब हैं इस बात का अंदाजा उनके एक इंटरव्यू से लगा सकते हैं। जिसमें शेरा ने कहा था, ‘मालिक का मतलब होता है गुरु, सलमान मालिक मेरे लिए सबकुछ हैं। मैं उनके लिए अपनी जान तक कुर्बान कर सकता हूं। वो मेरे भगवान हैं।’
एक और इंटरव्यू में शेरा ने कहा था कि, जब तक जिंदा हूं, भाई के साथ रहूंगा, वहीं शेरा की कमाई की बात करें तो उनका सालाना पैकेज 2 करोड़ रुपए का है। यानी सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा को हर महीने 15 लाख रुपए सैलेरी देते हैं।