हाल ही में खबर मिली है कि एक युवती ने पहले एक लडके साथ रिलेशन बनाया और फिर मन भरने के बाद प्रेमी से छुटकारा पाने के लिए नए ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया । दोनों ने मिलकर ऐसा कांड किया कि मामला पुलिस तक पहुच गया…
यूपी (UP) के गाजीपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां की एक युवती ने नए प्रेमी के साथ रहने के चक्कर में पुराने प्रेमी की जीवनलीला समाप्त कर दी. गाजीपुर के इस लव ट्रायएंगल की खबर ने सब के होश उड़ा दिए.
बताया जा रहा है, कि गाजीपुर के नंदगंज थाना इलाके में रहने वाले मनीष यादव और मीनू यादव का लंबे वक्त से अफेयर चल रहा था. मगर, मीनू अब इस रिश्ते से ऊब चुकी थी, और मनीष से छुटकारा पाना चाहती थी, क्यों कि पिछले कुछ दिनों से उसका संपर्क राजेश नाम के युवक के साथ हो गया था. जिसके साथ वो संबंध भी बनाने लगी थी. वहीं, मनीष मीनू को छोड़ने के लिए राजी नहीं था. बताया जा रहा है, कि वह उसे किसी बात को लेकर ब्लैकमेल भी करने लगा था, जिसके बाद मीनू और राजेश ने मिलकर मनीष को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
इसे भी जरूर पढ़ें –
बताया जा रहा है, कि मनीष दूसरे शहर में काम करता था. मीनू में मनीष को मिलके के लिए वाराणसी रेलवे स्टेशन बुलाया. वहां मीनू ने मनीष को रिसीव किया, और घूमने के बहाने ले गई. इस दौरान उसका नया प्रेमी भी उस कार में मौजूद था, जो ड्राइवर बना हुआ था.
इस मामले में पुलिस ने बताया, कि गाजीपुर के नंदगंज थाना इलाके के धामूपुर हाइवे के पास 28 अगस्त को एक युवक की लाश मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. जांच में पाया गया कि इसे मार कर दो लोग फरार हो गए थे, जिसमें मृतक की प्रेमिका और प्रेमिका का नया आशिक शामिल थे. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.