अंजलि और अनीश का नाम डाल कर यह धारणा बनाने का प्रयास किया जा रहा है कि अंजलि बिरला की शादी एक मुस्लिम व्यक्ति से हुई है।
लोकसभा स्पीकर और कोटा के सांसद ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला की मंगलवार (12 नवम्बर, 2024) को शादी सम्पन्न हो गई।
उनकी शादी में देश के दिग्गज नेता भी पहुँचे। भारतीय रेल लेखा सेवा की अधिकारी अंजलि बिरला की शादी उनके दोस्त अनीश राजानी से हुई है।
अनीश राजानी अंजलि के दोस्त थे और दोनों लम्बे समय से एक दूसरे को जानते हैं। अनीश सिंधी हिन्दू परिवार से आते हैं। कोटा में अनीश के परिवार का बड़ा कारोबार है। बताया गया है कि अनीश का परिवार हिन्दू हिट कार्यों में जुटा है और उन्होंने कई मंदिर भी बनवाए हैं।
अनीश के साथ विवाह का यह कार्यक्रम कोटा के ही GMA टाउनशिप में सम्पन्न हुई हैं। अंजलि के विवाह में राजस्थान CM भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव भी शामिल हुए। अंजलि बिरला और अनीश राजानी की शादी की भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। दोनों का साथ में डांस करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
अंजलि बिरला की शादी को लेकर एक्स (पहले ट्विटर) पर अब कुछ मुस्लिम हैंडल झूठ फैलाने में जुट रहे हैं। अंजलि और अनीश का नाम डाल कर यह धारणा बनाने का प्रयास किया जा रहा है कि अंजलि बिरला की शादी एक मुस्लिम व्यक्ति से हुई है। इसके साथ ही मुस्लिम अंजलि बिरला को लेकर अपमानजनक बातें भी कर रही हैं।
ट्विटर पर लगातार झूठ फैलाने वाले इस्लामी कट्टरपंथी अली सोहराब ने भी यही प्रयास किया। उसने अनीश नाम को ‘अनीस’ लिख कर पेश किया और यह दिखाने की कोशिश की कि वह सिन्धी हिन्दू ना होकर एक मुस्लिम हैं। अली सोहराब के अलावा भी कई मुस्लिम हैंडल ऐसे ही आपत्तिजनक पोस्ट किए।
वहीं तनवीर नाम के एक शख्स ने लिखा कि आखिर क्यों मुस्लिम विरोधी नेता अपने दामाद अनीस और मुख्तार चुनते हैं। उसके पोस्ट के नीचे इस्लामी कट्टरपंथियों ने काफी भद्दे कमेन्ट किए। एक यूजर ने लिखा, ‘क्योकि हममें 12 बच्चे करने की क्षमता होती है।’
वहीं इम्तियाज अहमद नाम के शख्स ने DNA ही मुस्लिम बता डाला। एक और मुस्लिम मुबीन ने इसे लव जिहाद करार दिया और कहा कि मुल्ले बड़े घरों में लव जिहाद करते हैं।
इस्लामी कट्टरपन्थियों के इन ट्वीट के बाद कई लोगों ने स्पष्ट किया कि जैसा यह दावा कर रहे हैं, वैसा कुछ नहीं है और सच्चाई बताई।