अब पुरुष दर्जी नहीं ले सकेंगे महिलाओं की नाप, जानिए आखिर क्यों

अब पुरुष दर्जी नहीं ले सकेंगे महिलाओं की नाप, जानिए आखिर क्यों

महिला आयोग ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई बड़े प्रस्ताव पेश किए हैं, जिनमें पुरुष दर्जियों द्वारा महिलाओं के कपड़ों की माप लेने पर प्रतिबंध, जिम और योग केंद्रों में महिला प्रशिक्षकों की आवश्यकता शामिल है। यह प्रस्ताव 28 अक्टूबर को महिला आयोग की बैठक में पेश किया गया था।

जिम और योग केंद्रों में महिला प्रशिक्षक: 
उत्तर प्रदेश महिला आयोग ने प्रस्ताव दिया है कि सभी महिला जिम और योग केंद्रों में महिला प्रशिक्षकों की नियुक्ति अनिवार्य की जानी चाहिए। इसके साथ ही इन केंद्रों पर महिलाओं की गतिविधियों को सुरक्षित रखने और किसी भी अप्रिय घटना पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी सुझाव दिया गया है. 

इसी क्रम में महिला आयोग ने प्रस्ताव दिया कि सिलाई करते समय महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुरुष दर्जियों को महिलाओं का माप लेने से रोका जाए. आयोग ने कहा कि जब पुरुष दर्जी माप लेते हैं तो महिलाओं को अक्सर बुरे अनुभव होते हैं। इसमें कहा गया है कि महिला सुरक्षा के लिए दर्जी की दुकानों में केवल महिला कर्मचारी ही महिलाओं का माप लें और दुकानों में  सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएं।

सभी स्कूल बसों में महिला सुरक्षा गार्ड: 
आयोग ने यह भी सुझाव दिया है कि सभी स्कूल बसों में महिला सुरक्षा गार्ड या महिला शिक्षकों की नियुक्ति की जानी चाहिए ताकि स्कूली लड़कियों की यात्रा भी सुरक्षित रहे। इसी तरह, इसमें कहा गया कि सैलून और ब्यूटी पार्लरों में भी महिला कर्मचारियों को ही महिला ग्राहकों की देखभाल करनी चाहिए और इन जगहों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए। 

महिला आयोग की सदस्य हिमानी अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए ये फैसले जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि आयोग का उद्देश्य महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *