बढ़ा हुआ बिजली का बिल इंसान की परेशानियां बढ़ा देता है। जिस महीने बिजली का बिल थोड़ा भी ज्यादा आता है, आम आदमी के पूरे महीने का बजट बिगड़ जाता है। गर्मियों के दिनों में पंखे, कूलर और एसीसे बिजली का बिल बढ़ता है, तो वहीं सर्दियों के दिनों में रूम हीटर जैसी चीजें चलती हैं। इनके अलावा फ्रिट, पानी की मोटर, चार्जर और टीवी जैसी चीजें तो हैं ही।