Ajab GazabIndiaTechnologyTrendingViral

अब बिजली बिल का टेंशन होगा खत्म, सिर्फ 449 रुपये का लगाना होगा ये डिवाइस, फ्रीज, टीवी और हीटर का भी नहीं आएगा बिल

अब बिजली बिल का टेंशन होगा खत्म, सिर्फ 449 रुपये का लगाना होगा ये डिवाइस, फ्रीज, टीवी और हीटर का भी नहीं आएगा बिल

बढ़ा हुआ बिजली का बिल इंसान की परेशानियां बढ़ा देता है। जिस महीने बिजली का बिल थोड़ा भी ज्यादा आता है, आम आदमी के पूरे महीने का बजट बिगड़ जाता है। गर्मियों के दिनों में पंखे, कूलर और एसीसे बिजली का बिल बढ़ता है, तो वहीं सर्दियों के दिनों में रूम हीटर जैसी चीजें चलती हैं। इनके अलावा फ्रिट, पानी की मोटर, चार्जर और टीवी जैसी चीजें तो हैं ही।

अब बिजली बिल का टेंशन होगा खत्म, सिर्फ 449 रुपये का लगाना होगा ये डिवाइस, फ्रीज, टीवी और हीटर का भी नहीं आएगा बिल

कई बार तो लोग इससे तंग आकर टीवी पंखे आदि चलाना ही कम कर देते हैं। कई लोग कम पावर वाले बल्ब लाते हैं और बिजली का बिल कम करने की कोशिशों में जुट जाते है, लेकिन फिर भी ज्यादा असर नहीं पड़ता। हालांकि, आज के इस आर्टिकल में हम आपको जिस उपकरण के बारे में बताने वाले हैं, उसके इस्तेमाल के बाद आपको बिजली का बिल कम करने के लिये इतनी जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। और तो और इस डिवाइस की कीमत भी ज्यादा नहीं है।

इलेक्ट्रिक सेवर डिवाइस

इस डिवाइस के जरिये आप आराम से अपने घर का बिजली बिल कम कर सकते हैं। साथ ही इसके लिये आपको पंखा, टीवी जैसी चीजें बंद भी नहीं रखनी पड़ेंगी।

सिर्फ 449 रूपये में मंगायें घर

ये इलेक्ट्रिक सेवर डिवाइस फिलहाल ऑनलाइन शॉपिंग साइट एमजन पर सिर्फ 449 रूपये में उपलब्ध है। इस पर 55 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। ऐसे में अगर आप अभी ये डिवाइस खरीदते हैं, तो आपके काफी रूपये बचेंगे।

ऐसे करें इस्तेमाल

इसका इस्तेमाल भी कोई भारी भरकम काम नहीं है। आपको बस इतना करना है कि इस उपकरण को अपने घर के किसी पावर सोर्स में लगा दैं। ऐसा करते ही आपके घर में अब तक जो बढ़ा हुआ बिजली का बिल आ रहा था, वो कम हो जायेगा। डिवाइस पावर सोर्स में जाने के बाद करंट को इक्विलाइज करता है और बिजली बर्बाद होने से रोकता है।

साथ ही साथ ये आपके घर में मौजूद पंखे, फ्रिज, टीवी, चार्जर, पानी की मोटर, एसी जैसे उपकरणों का समय भी बढ़ाता है, जिससे कि ये जल्दी खराब नहीं होते। तो अगर आप भी अपने घर में आ रहे बढ़े हुए बिजली के बिल से परेशान हैं, तो बिना देर किये आज ही इस डिवाइस को ओर्डर कर लें। इसे भी जरूर देखें –

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply