अब सलमान खान नहीं करेंगे बिग बॉस 18 होस्ट, इस वजह से छोड़ेंगे शो, ये एक्टर उनकी जगह आएगा नजर

अब सलमान खान नहीं करेंगे बिग बॉस 18 होस्ट, इस वजह से छोड़ेंगे शो, ये एक्टर उनकी जगह आएगा नजर

Bigg Boss 18: सलमान खान का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 में हर रोज नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। ये शो दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। बीते दिन शो को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। बता दें कि सलमान खान ने खुलासा करते हुए बताया कि वीकेंड का वार हफ्ते में एक दिन पहले यानी हर शुक्रवार और शनिवार को होस्ट किया जाएगा। लेकिन सलमान बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) शो होस्ट करते नजर नहीं आएंगे। जिसे सुनकर सलमान खान के फैंस निराश हो गए हैं।

Bigg Boss 18 होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान

Bigg Boss 18

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के वीकेंड का वार को सलमान खान के होस्ट ना करने के बाद अब फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर रविवार को शो में क्या खास होगा? बता दें कि फैन पेज बिग बॉस तक की ओर से बिग बॉस 18 से जुड़ा एक अपडेट शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन इस रविवार को शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे। हालांकि इस अपडेट पर मेकर्स से पुष्टि होना अभी बाकी है।

Bigg Boss 18 में सलमान को रिप्लेस करेगा ये एक्टर

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लेटेस्ट अपडेट में बताया जा रहा है कि भोजपुरी सुपरस्टार रविकिशन सलमान खान को रिप्लेस करेंगे। वह वीकेंड का वार में घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवि किशन शो के जिस सेगमेंट को होस्ट करेंगे उसका नाम हाय दईया, रवि भैया के साथ गर्दा उड़ा देंगे होगा। खबरें है कि  वह सलमान को रिप्लेस कर सकते हैं। हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।

बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। पहले खबरे थीं कि शायद अब भाईजान बिग बॉस 18 को होस्ट नहीं करेंगे लेकिन एक्टर ने ऐसा बिल्कुल नहीं किया। भारी सिक्योरिटी के साथ उन्होंने शूटिंग को जारी रखा है।

अब तक कितने लोग कर चुके हैं बिग बॉस होस्ट

बता दें कि रवि किशन बिग बॉस के पहले सीजन का हिस्सा रह चुके हैं और अब खबरें हैं कि वह बिग बॉस 18 बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) को होस्ट करते हुए नजर आएंगे। उन्हें बिग बॉस ओटीटी 3 के वीकेंड का वार में भी देखा गया था। उन्होंने अनिल कपूर के साथ मिलकर कंटेस्टेंट की क्लास लगाई थी। गौरतलब है कि बिग बॉस के पहले सीजन को 2006 में अरशद वारसी ने होस्ट किया था। दूसरे सीजन में शिल्पा शेट्टी और तीसरे को अमिताभ बच्चन होस्ट करते हुए नजर आए थे। चौथे सीजन से सलमान खान ने बिग बॉस की कमान बतौर होस्ट संभाली। तब से लेकर आज तक वह इस शो को होस्ट करते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *