BMW कंपनी दुनियाभर में अपनी बेहतरीन और लग्जरी गाड़ियों के लिए काफी मशहूर है। SUV हो या फिर Sedan, BMW की गाड़ियों का कोई जवाब नहीं है। कंपनी की ऐसी ही एक लग्जरी कार है BMW 3 Series M340i xDrive, जो फिलहाल अमीर लोगों की पहली च्वाइस बनी हुई है।
प्रीमियम लुक वाली ये कार काफी ब्रांडेड फीचर्स से भी लैस है और परफॉर्मेंस के मामले में भी इसकी बराबरी कर पाना सबके बस की बात नहीं है। ऐसे में आइए जानते हैं इस धांसू कार के बारे में सारी डिटेल्स –
ब्रांडेड फीचर्स से है भरपूर
बता दें कि BMW 3 Series M340i xDrive में सुविधा के लिए 12.3 इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, iDrive इंटरफ़ेस और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, हरमन कार्डन 16-स्पीकर साउंड सिस्टम, चार ड्राइविंग मोड, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटें, इन-बिल्ट नेविगेशन और साथ ही बीएमडब्ल्यू वॉयस असिस्टेंट जैसे प्रीमियम फीचर्स मौजूद हैं।
वहीं सुरक्षा के लिए आपको इस कार में 6 एयरबैग, ब्रेकिंग के साथ क्रूज नियंत्रण, कॉर्नरिंग ब्रेक नियंत्रण, क्रैश सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हैं।
इंजन भी मिलता है बेहद पावरफुल
BMW 3 Series M340i xDrive में आपको 3.0-लीटर, इनलाइन-सिक्स-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5,800RPM पर 382 बीएचपी की पावर और 1,850 से 5,000 RPM के बीच 500 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है।
बता दें कि इस धांसू कार में आपको ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम और पैडल शिफ्टर्स के साथ 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है। वहीं ये लग्जरी कार लगभग 13.4 से लेकर 15.2kmpl तक का माइलेज भी प्रदान करती है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो BMW 3 Series M340i xDrive को आप भारतीय मार्केट में 72.90 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं।