Ajab GazabIndia

आने लगे एक्जिट पोलः जानें कौन दे रहा कितनी सीटें!.

आने लगे एक्जिट पोलः जानें कौन दे रहा कितनी सीटें!.

Lok Sabha Exit Poll: क्या दिल्ली में बीजेपी का किला भेद पाएगा विपक्ष?
बीजेपी ने 2014 और 2019, दोनों लोकसभा चुनावों में दिल्ली की सभी सात सीटें जीत ली थीं। इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में मिलकर चुनाव लड़ा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में जेल जाना पड़ा और सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें चुनाव प्रचार के लिए 1 जून तक रिहा भी कर दिया। तो सवाल है कि क्या इस बार कांग्रेस-आप के गठजोड़ से दिल्ली में बीजेपी का किला ढह पाएगा?

Lok Sabha Exit Poll: एग्जिट पोल्स से पहले एक्सपर्ट्स ने किए दावे
प्रशांत किशोर हों या योगेंद्र यादव या कोई और… कई एक्सपर्ट्स ने चुनावों के बीच ही अपने-अपने राय दिए हैं। बीजेपी समेत कई दलों के लिए चुनावी रणनीतिकार की भूमिका निभाने वाले प्रशांत किशोर का कहना है कि मोदी सरकार तीसरी बार सत्ता में आ रही है। वहीं योगेंद्र यादव का कहना है कि बीजेपी को 272 सीटों का जादुई आंकड़ा नहीं छू पाएगी।

Lok Sabha Election Exit Poll: 6.30 बजे तक आने लगेंगे आंकड़े
मतदान खत्म होते ही सभी टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल्स की चर्चा शुरू हो गई है। न्यूज रूम्स एकंर्स और एक्सपर्ट्स से सजे हुए हैं। बस इंतजार है तो एग्जिट पोल्स के आंकड़ों के। राज्य दर राज्य आंकड़े पेश किए जाएंगे और फिर देशभर की तस्वीर उभरेगी।

Lok Sabha Chunav Exit Poll: किस मुद्दे पर कितनी वोटिंग हुई?
टाइम्स नाउ नवभारत के पोल के मुताबिक
राम मंदिर- 6%
विश्व में भारत का डंका- 2%
लाभार्थी- 11%
ध्रुवीकरण- 12%
हिंदुत्व- 18%
महंगाई- 15%
बेरोजगारी- 13%
विकास- 8%
किसान- 15%

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply