बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, हर रोज हिंदुओं के साथ हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर लगातार इस मुद्दे को लेकर सरकार से सवाल कर रही हैं। अब उन्होंने रूस और यूक्रेन के युद्ध का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है। साथ ही कहा है कि वो बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ अच्छा नहीं कर रहे हैं।
नेहा सिंह राठौर ने X (ट्विटर) पर पीएम मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “आपने बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ अच्छा नहीं किया सर। आपने एक फोन कॉल से रुस और यूक्रेन की लड़ाई रुकवा दी थी, पर आपने बांग्लादेश के हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों को नहीं रुकवाया…आखिर क्यों? नेशन वांट्स टू नो सर! देश को जवाब चाहिए।”
इसके अलावा नेहा सिंह राठौर ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के बयान पर भी निशाना साधा है। मणिपुर हिंसा अब भी जारी है और इस बीच सिंह ने बांग्लादेश के हालातों पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश के बिगड़े हालात देख वह काफी चिंतित हैं, इसे शेयर करते हुए नेहा ने लिखा है, “पहले अपना घर सम्भाल लीजिए नेताजी!”
नेहा के ट्वीट पर लोगों के तमाम कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने यूक्रेन और रूस वाले ट्वीट पर लिखा, “अरे बैल बुद्धि, दो देशों के बीच युद्ध और एक देश के अंदर गृहयुद्ध, दोनों में अंतर नहीं पता तुम को ? और ज्ञान पूरे ब्रह्मांड का देना है यहां आकर।” केके नेहरा नाम के यूजर ने लिखा, “नेहा सिंह राठौड़ मोदी जी तो वार रुकवा देंगे लेकिन यह करवाने वालों को क्या बोलोगी इनके बारे में भी दो शब्द कहो? कभी अपना मुंह राहुल गांधी के ऊपर भी खोल दिया करो जो हमेशा देश के खिलाफ गतिविधियां करता रहता है।”
बता दें कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय, आवामी लीग की नेता शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है। इसके बाद 84 वर्षीय नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेता बनाया गया है। वहां हालात काफी खराब हैं और वहां बसे हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें लगातार आ रही हैं। इसी के लिए नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी से सवाल किया है। इसे भी जरूर पढ़ें –