IndiaTechnology

आम आदमी भी खरीद सकता है Mahindra Scorpio N का ये मॉडल, कीमत है काफी कम

आम आदमी भी खरीद सकता है Mahindra Scorpio N का ये मॉडल, कीमत है काफी कम

Mahindra Scorpio N Base Model: देश के एसयूवी बाजार में महिंद्रा स्कोर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) काफी लोकप्रिय है। इस एसयूवी के Z2 वेरिएंट यानी बेस मॉडल की बाजार में खूब बिक्री होती है। इसमें आपको 5-सीटर और 7-सीटर, दोनों कॉन्फिगरेशन मिल जाता है। यह काफी किफायती एसयूवी है। जिसमें कंपनी ने कई आधुनिक फीचर्स को इनस्टॉल किया है। अगर आपकी यह एसयूवी खरीदनी है तो यहाँ पर आपको इससे जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स मिल जाएगी।

Mahindra Scorpio N Z2 मॉडल का इंजन

कंपनी की एसयूवी महिंद्रा स्कोर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) को बाजार में काफी पसंद किया जाता है। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी में 2.0L mHawk टर्बो-डिज़ल इंजन लगाया है। जिसकी क्षमता 130 PS पावर के साथ ही 300 Nm पीक टॉर्क पैदा करने की है। यह एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। जो इसके स्पीड को काफी अच्छे से मैनेज करता है।

Mahindra Scorpio N Z2 मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स

महिंद्रा स्कोर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) को काफी अग्रेसिव लुक में डिज़ाइन किया गया है। इसमें LED हेडलैंप्स के अलावा कंपनी LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), 17-इंच स्टील व्हील्स, रियर स्पॉयलर, ब्लैक फ्रंट और रियर बम्पर ऑफर करती है। इसमें आपको ब्लैक फ्रॉब्रिक सीट्स, मैन्युअल एयर कंडीशनिंग, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, डुअल एयरबैग, ABS with EBD और रियर पार्किंग सेंसर जैसे आधुनिक फ़ीचर्स भी मिल जाते हैं।

Mahindra Scorpio N Z2 मॉडल की कीमत

महिंद्रा स्कोर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) का Z2 मॉडल काफी किफायती है। इसके कीमत की बात करें तो Z2 5-सीटर की एक्सशोरूम कीमत 13.85 लाख रुपये है। वहीं इसके Z2 7-सीटर मॉडल की कीमत 14.35 लाख रुपये है। आपको बता दें की Z2 मॉडल में आपको पेट्रोल इंजन का विकल्प नहीं मिलता है। ऐसे में अगर आपको पेट्रोल इंजन चाहिए तो आप इसके Z4 या Z6 मॉडल को देख सकते हैं।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply