आपको बता दे की रिपोर्ट में पता चला है कि भारत की लीडिंग सोलर एनर्जी कंपनी एनर्जी सिस्टम ने पार्टनरशिप करी है जिसमें नेक्स्ट2 सन जर्मनी और वाटर क्राफ्ट इंडिया जैसी बड़ी कंपनी है। गुजरात में इस पार्टनरशिप का आयोजित प्रोग्राम में इवेंट 2024 की साइन किए गए हैं यह एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग के माध्यम से ऑफिशियल किया गया था।
एनर्जी प्रोड्यूस करके मुफ्त बिजली का लाभ भी उठा सकेगा
नेक्स्ट टू सन की नई इन्नोवेटिव इनोवेटिव टेक्नोलॉजी में बाई फेशियल सोलर मॉड्यूल की वर्टिकल इंस्टॉलेशन शामिल है जो की जमीन पर एग्रीकल्चर एक्टिविटी पर रखते हुए सोलर एनर्जी प्रोडक्शन को भी बढ़ावा मिलेगा। नेक्स्ट 2 सन के नए नोटिस वर्टिकल बाई फेशियल एग्री पीवी सिस्टम को इंस्टॉल करके इस जमीन का अच्छे से उपयोग किया जा सकता है जिससे किसान अपनी जमीन का उपयोग भी कर सकेगा। और साथ ही रहने वाले एनर्जी प्रोड्यूस करके मुफ्त बिजली का लाभ भी उठा सकेगा।
रिन्यूएबल एनर्जी जनरेट करने करके जमीन के उपयोग को ऑप्टिमाइजकरता है
भारतीय और जर्मन सरकारों और सपोर्टिव आफ एग्रीकल्चर असोशिएशन ने यशिका एनर्जी सिस्टम ने भारत में पायलट प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करेगा जिसकी कैपेसिटी 100 केवीपी से लेकर 500 kwp तक होगी । नेक्स्ट टू सन की नई वर्टिकल बाई फेशियल सोलर टेक्नोलॉजी सोलर पैनल को वर्टिकल ओरिएंटेशन में इंस्टॉल किया जाता है जो नीचे को फसल लगाने और खेती करने की भी जगह देते हैं साथ ही सनलाइट को कैप्चर करके बिजली पैदा करते हैं। यह इन्नोवेटिव एग्रीकल्चर प्रोडक्टिविटी को बिना काम किये रिन्यूएबल एनर्जी जनरेट करने करके जमीन के उपयोग को ऑप्टिमाइजकरता है।