अक्सर जब भी कोई बात होती है चाहे किसी तरह की नौकरी की या फिर किसी भी तरह के सवाल की तो उसके जवाब तो अनोखे ही होते है और इंटरव्यू में ऐसे सवाल कई बार लोग पूछ भी लेते है और इनसे पता लगाने की कोशिश की जाती है कि इंसान में झिझक कितनी है? क्या वो चीजो को सही दिशा में सोचता है या फिर गलत डायरेक्शन की तरफ जाता है? अपने अपने तरीके से कार्य होता है और ये बात ठीक भी है. चलिए फिर आज हम आपके सामने ऐसे ही कुछ एक सवाल रखते है.
आपको इनके जवाब शायद मालूम भी हो या फिर न भी मालूम हो लेकिन ये वाकई में होते है और जब हम लोगो के सामने आते है तो एक बार के लिए तो जैसे सिट्टी पिट्टी ही गुम सी हो जाती है. चलिए फिर आपके सामने ऐसे ही कुछ एक सवाल रखते है.
अगर किसी को बिना पेराशूट के हवाई जहाज से फेंक दिया जाए और उसको कुछ न हो. ऐसा कैसे होगा?
इसका जवाब है जब वो हवाई जहाज रनवे पर था तब फेंका होगा.
एक लडकी अपनी सलवार के नीचे क्या पहनती है?
इसका जवाब है पायल और चप्पल. इसमें आपको अपने गंदे दिमाग को साइड में रखकर के सही दिशा में सोचना था.
अगला सवाल है कि क्या तुम शादी से पहले किसी के साथ सो सकती हो?
जवाब है मैं अपने परिवार वालो के साथ सो सकती हूँ. सोने में कोई बुराई नही है.
मान लो अगर आप उठे और आपको पता चले कि आप तो प्रेग्नेंट हो गयी है तो फिर आप क्या करोगी?
जवाब है मैं सबसे पहले जाकर के अपने पति को ये खुशखबरी सुनाउंगी.
तो कुछ इस तरह के सवाल होते है जो अपने आप में आपके दिमाग का परीक्षण करते है और इसमें अगर आप निकल जाते है फिर तो कहना ही क्या? इसके बाद तो सब सरल ही सरल है.इसे भी जरूर पढ़ें –