IndiaTechnology

इंतजार खत्म हुआ, 2025 में आ रही है नई Renault Duster, जानिए क्या होगा खास

इंतजार खत्म हुआ, 2025 में आ रही है नई Renault Duster, जानिए क्या होगा खास

भारतीय सड़कों पर धूम मचाने को तैयार है रेनो डस्टर (Renault Duster) . दोस्तों मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस धांसू कार को 7 सीटर ऑप्शन के साथ लॉन्च कर सकता है. आइए जानते हैं रेनो डस्टर 7 सीटर में कंपनी किस तरह का इंजन देने की तैयारी कर रही है. और कई सारे डिटेल्स के बारे में

इस कार को साल 2012 में रेनो डस्टर को बाजार में उतारा गया था. आपको जानकारी करदे की उस वक्त लोगों ने इस कार को काफी पसदं किया था, लेकिन नॉर्म्स को पूरा न कर पाने के चलते इसकी बिक्री कम हो गई. फिर 2022 में इसे भारत में बंद कर दिया गया था. जी हाँ दोस्तों अब एक बार फिर डस्टर को भारत में वापस लाने की पूरी तयारी किया जा रहा है .

7 सीटर अवतार 

दोस्तों आपको बता दे की भारत में वापसी करने वाली डस्टर को Bigster नाम दिया जा सकता है. और इस कार का 7 सीटर वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है. इस धांसू कार में बड़ा व्हीलबेस मिलने की उम्मीद है. सीटर की लंबाई की बात करे तो करीब 4.6 मीटर होने की उम्मीद है.

 एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस 

दोस्तों आपको जानकारी करदें की इस नई रेनो डस्टर को CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनेगा. और इसकी वजह से कार में एडवांस ड्राइविंग और कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी होगी। और दोस्तों इस कार में अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ, सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेगा

इंटीरियर 

इंटीरियर की बात करे तो इस कार में जबरदस्त इंटीरियर देखने को मिलता है , इसके अलावा 10.1 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 7 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 1.6L E-Tech हाइब्रिड पॉवरट्रेन इंजन और ये इंजन 140bhp की अधिकतम पावर जनरेट करता है। कार की लुक अरु डिज़ाइन काफी धांसू है

लॉन्च, कितनी होगी कीमत 

इस कार की टेस्टिंग अभी चल रही है , लॉन्च की बात करे तो ये कार अगले साल 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है , और अब कीमत की बात करे तो इसकी कीमत एक्स-शोरूम कीमत 14 लाख रुपये से 18 लाख होने की उम्मीद है। इसके अलावा अगर ये कार इंडिया में लॉन्च होता है तो Kia Carens, Hyundai Alcazar और Tata Harrier, जैसी कार से मुकाबला हो सकता है

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply