इतिहास-इंग्लिश की जगह अब IGNOU में पढ़ाई जाएगी भगवद् गीता, एमए में छात्र कर सकेंगे ये खास कोर्स

 

इतिहास-इंग्लिश की जगह अब IGNOU में पढ़ाई जाएगी भगवद् गीता, एमए में छात्र कर सकेंगे ये खास कोर्स

Bhagavad Geeta : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने भगवद् गीता (Bhagavad Geeta) अध्ययन में डिग्री कोर्स शुरू किया गया है. कोर्स की न्यूनतम अवधि 2 वर्ष होगी जो बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अधिकतम 4 वर्ष की अवधि में भी पूरी की जा सकती है. अभी इस कोर्स का माध्यम हिन्दी होगा. इसके अलावा परीक्षा वार्षिक आधार पर होगी. इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर जोगेंद्र कुमार ने बताया कि यह (Bhagavad Geeta) कोर्स जुलाई 2024 सत्र से शुरू होने जा रहा है. इसके साथ ही कोर्स में प्रवेश के लिए डिप्लोमा जरूरी हैं.

इसके साथ ही कोर्स में प्रवेश के लिए डिप्लोमा प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में 3 वर्षीय स्नातक डिग्री धारक होना जरूरी है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इग्नू ने विभिन्न मास्टर डिग्री/बैचलर डिग्री पाठ्यक्रमों में नए प्रवेश तथा पुन: पंजीकरण (Bhagavad Geeta) की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक बढ़ा दी है.

IGNOU में भगवद् गीता का कोर्स हुआ शुरू

Bhagavad Geeta

प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन जारी है जिसके लिए लिंक इग्नू की वैबसाइट पर उपलब्ध है. विश्व के किसी भी विश्वविद्यालय में श्रीमद्भागवत गीता (Bhagavad Geeta) को लेकर कोई डिग्री प्रोग्राम नहीं था. यहां तक ​​कि हिंदू विश्वविद्यालय अमेरिका में भी सर्टिफिकेट कोर्स संचालित है. भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों में गीता आंशिक रूप से पाठ्यक्रम में है हालांकि केवल सर्टिफिकेट कोर्स तक ही सारे पाठ्यक्रम सीमित रह गए थे.

लेकिन आप इग्नू की तरफ से भगवद्गीता (Bhagavad Geeta) में एमए प्रोग्राम की शुरुआत की गई है. इस कार्यक्रम का पूरा नाम एम.ए. भगवद्गीता (Bhagavad Geeta) अध्ययन है. प्रोफेसर देवेश कुमार मिश्र ने कई विश्वविद्यालयों के निदेशक और आचार्यों की सन्निधि में इस पाठ्यक्रम को डिजाइन और विकसित किया है. साथ ही उनके ही इस प्रोग्राम का कोऑर्डिनेटर भी बनाया गया है.

हिन्दी माध्यम में भगवद् गीता पर एमए कर सकते हैं

Bhagavad Geeta

बता दें यह कार्यक्रम हिंदी माध्यम में उपलब्ध है. लेकिन (Bhagavad Geeta) आने वाले सालों में इस अंग्रेजी भाषा को भी पढ़ाया जा चुका है. इसके अलावा इस कार्यक्रम को भी विदेश तक पहुंचाया जाएगा. इस कोर्स को करने के लिए छात्रों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंक के साथ किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होना जरूरी है. प्रोफेसर देवेश कुमार मिश्र ने पिछले 3 वर्षों में एमए ज्योतिष, एमए वैदिक अध्ययन, एमए हिन्दू अध्ययन, वास्तुशास्त्र में पीजीआईआई, संस्कृत संभाषण में प्रमाण पत्र कार्यक्रम जैसे (Bhagavad Geeta) कार्यक्रमों का संचालन किया है. वह इन सभी कार्यक्रमों के समन्वयक हैं.

जानिए कितने रुपए में कोर्स कर सकते हैं पूरा

Bhagavad Geeta

इग्नू में इन सभी में प्रवेश एवं परीक्षा आवश्यक हो रही है. इग्नू से भगवद्गीता अध्ययन (Bhagavad Geeta) में करने के लिए प्रमाणन को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त करना आवश्यक है. इस कोर्स (Bhagavad Geeta) की पूरी फीस 12,600 रुपए है जो दो साल में 6300-6300 रुपए ली जाएगी. इस कोर्स की अवधि कम से कम दो वर्ष और अधिकतम चार वर्ष की होगी. भगवद्गीता अध्ययन (Bhagavad Geeta) में एमए करने के लिए इग्नू की पाठ्यपुस्तकों की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *