Ajab GazabDharamIndia

इन 4 पौधों को घर में लगाने से मिलेगी भरपूर सुख-समृद्धि, सारे दुःख-दर्द से हो जाएगा निवारण, वास्तु के हिसाब से है बहुत लकी

इन 4 पौधों को घर में लगाने से मिलेगी भरपूर सुख-समृद्धि, सारे दुःख-दर्द से हो जाएगा निवारण, वास्तु के हिसाब से है बहुत लकी

 

इन 4 पौधों को घर में लगाने से मिलेगी भरपूर सुख-समृद्धि, सारे दुःख-दर्द से हो जाएगा निवारण, वास्तु के हिसाब से है बहुत लकी

Vastu Upaay : वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में एक अहम भूमिका निभाता है कहा जाता है कि वास्तु के अनुसार अगर वास्तु का सही तरीके से पालन किया जाए तो इंसान का जीवन हमेशा कामयाबी रहता है और उसे किसी भी चीज की कमी नहीं होती है. अगर इसके विपरीत कार्य शुरू कर दें तो उन्हें वास्तु दोष सहित अन्य कई तरह की संभावनाओं का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आज जानते हैं वास्तुशास्त्र विशेषज्ञ से कि वास्तु (Vastu Upaay) के अनुसार कौन से उपाय हैं जिनमें घर पर अचूक शुभ माना जाता है और आपके जीवन में बरक्कत आती है.

शमी :

Vastu Upaay

वास्तु शास्त्र (Vastu Upaay) के अनुसार शमी के उपाय काफी शुभ और लकी माने जाते हैं. माना जाता है कि घर में शमी लगाने से कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होती और आप हर चीज और हर सुख से अपने जीवन में पा जाते हैं. शमी के पेड़ को शनिदेव का पौधा माना जाता है. शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए नियमित रूप से शमी की पूजा आरंभ करनी चाहिए.

इसके साथ ही जब भी घर से बाहर निकलें तो इसके दर्शन करने चाहिए. ऐसा करने से आपका दिन अच्छा लगेगा. साथ ही शमी का पौधा शिवजी पर भी चढ़ाया जाता है. वास्तुशास्त्र (Vastu Upaay) के अनुसार शमी के उपाय काफी शुभ और लकी माने जाते हैं.

हल्दी :

Vastu Upaay

हल्दी का पौधा ऐसा होता है जो गुणात्मक रूप से भरपूर होता है वास्तु के अनुसार घर में हल्दी का पौधा लगाने और प्रतिदिन उसकी पूजा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. वास्तु शास्त्र में कुछ उपाय (Vastu Upaay) ऐसे बताए गए हैं जिनमें घर में मौजूद व्यक्ति की कुंडली से ग्रह दोष दूर होते हैं और अशुभ प्रभाव से रहित होते हैं. माना जाता है कि इन दवाईयों को घर में रखने से आपको कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होती और आप हर चीज और हर सुख से अपने जीवन में हीन रह जाते हैं.

अनार :

Vastu Upaay

वास्तु (Vastu Upaay) के अनुसार घर के ईशान कोण में अनार का पौधा लगाया जाता है. इस उपाय को शामिल करने के लिए तरह-तरह के ग्रहों से लेकर आर्किटेक्चर तक का उपयोग करें. इसके साथ ही भगवान शिव को अनार के फूल से शहद में डुबोकर चढ़ाएं. ऐसा करने से हर तरह के कष्टों से बाहर मिल जाता है. व्यक्ति के जीवन में शांति आती है.

गुड़हल :

Vastu Upaay

वास्तु शास्त्र (Vastu Upaay) के अनुसार घर में गुड़हल के पौधे से मंगल दोष मुक्त होता है. इसके साथ ही कुंडली में सूर्य की स्थिति भी मजबूत होती है. इसके साथ ही जीवन में आने वाले आर्थिक संकट से भी नहीं जूझना पड़ता है. व्यक्ति के जीवन में धन संपदा और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. इसे भी जरूर पढ़ें –

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply