Ajab GazabIndia

इस अनोखे कीड़े के खून की कीमत है दस लाख रूपए, वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश.

लाइव हिंदी खबर :- हम जानते हैं कि दुनिया में सोना,चांदी, हीरा,प्लेटिनम जैसे पदार्थो का मूल्य काफी ज्य़ादा होता है। इससे हटकर बात अगर इंसान की जिंदगी को लेकर करें तो खून काफी मल्यवान होती है और समय पर सही ग्रुप का ब्लड मिल पाना भी काफी मुश्किल होता है।वैसे तो इस पूरी दुनिया में कई तरह की अजीबों गरीब चीजें पाई जाती हैं लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि एक कीड़े की खून की कीमत करोड़ो में है। जी, हां इंसान नहीं किसी कीड़े के खून के बारे में हम बात कर रहे हैं जिसका खून अमृत से कम नहीं है।

बात अगर मेडिकल साइंस की करें तों पानी में पाए जाने वाले इस जीव का खून काफी अनमोल है। हम बता दें कि यहां पर पानी में पाए जाने वाले हॉर्स-शू केकड़े के बारे में बात की जा रही है। इसका खून नीले रंग का होता है। हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि इस कीड़े की खून की कीमत करीब 10 लाख रु (15,000 डॉलर) प्रति लीटर है। बस इसी खूबी के चलते इन्हें मार दिया जाता है।

इनकी बनावट घोड़े के नाल के जैसी होती है और इसीलिए इसे हॉर्स क्रैब का नाम दिया गया हालांकि इसका सांइटिफिक नाम लिमूलस पॉलीफेम्स है। करोड़ो साल से अस्तित्व में रहे इस प्रजाति के खून का उपयोग चिकित्सा विज्ञान में इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टी की वजह से किया जाता है।

इस खून के कई सारे लाभ है जैसे कि इसके खून को शरीर के अंदर इंजेक्ट करके बॉडी को हानि पहुचाने वाले बैक्टीरिया की पहचान की जाती है और इसके साथ ही इंसान को खून के माध्यम से दी जाने वाली दवाओं के खतरे और उनके दुष्प्रभावों के बारे में भी पता चलता है।

बता दें कि इस केकेड़े के खून का रंग लाल की जगह नीला होता है और ऐसा इसलिए क्योंकि इनके खून में कॉपर बेस्ड हीमोसाइनिन होते है और ये ऑक्सीजन को शरीर के सारे हिस्सो में ले जाता है। जिन जीवों के शरीर का खून लाल होता है उनमें ये काम हीमोग्लोबिन के साथ आयरन करता है और इसी वजह से ये लाल होता है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply