बाज़ारो में बहुत से महेंगे जूते देखने को मिलते हैं, पर क्या आपने कभी सुना है किसी जूते की कीमत करोड़ों रुपए की? शायद नही, तो चलिए हम बताते है आपको उन जूतों के बारे में। आप सोच रहे होंगे कि अगर इन जूतों की कीमत करोड़ों रुपए हैं तो जरूर उसमें हीरे-मोती लगे होंगे। पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
न ही उन जूतों में हीरे-मोती जड़े हैं और न ही वे जूते सोने के बने हुए हैं। पर फिर भी उन जूतों की कीमत करोड़ो रुपए की है क्योंकिं वे जूते बहुत ही खास है। उन जूतों को एक बहुत ही खास शख्स ने पहना था और वे जूते करीब पच्चीस साल पुराने हैं, लेकिन फिर भी उसकी कीमत इतनी ज्यादा है जिसे सुनकर लोगों की कानों पर खुद यकीन नहीं होगा।
हम बात कर रहे हैं माइकल जॉर्डन की, जो बास्केटबॉल के बहुत ही उम्दा खिलाड़ी रह चुके हैं। इन्होंने उन जूतों को तब पहना था जब वे अपने कैरियर का आखरी मैच खेल रहे थे साल 1998 में। इनको ‘लास्ट डांस’ भी कहा जाता हैं। माइकल जॉर्डन शिकागो बुल्स टीम के खिलाड़ी थे।
इन जूतों को पहन कर इन्होंने जीत हासिल की थी और अपनी टीम को चैंपियन बनाया था। इन जूतों पर माइकल जॉर्डन ने अपने हस्ताक्षर भी किए हैं। अभी कुछ दिनों पहले इन जूतों की नीलामी हुई थी, जिसकी बोली करोड़ों में गई है तो चलिए अब हम उस जूते की कीमत के बारे में जानते हैं।
शायद आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी कि इन जूतों की कीमत नीलामी के दौरान 18 करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी, जबकि न ही ये सोने-चांदी के बने हैं और न ही इनमे कोई हीरे-मोती जड़े हैं। पर फिर भी क्योंकि ये जूते 25 साल पुराने हैं और एक बहुत ही बड़े खिलाड़ी ने इसे पहना था, न केवल पहना था बल्कि इन्हें पहनकर जीत भी हासिल की थी। यही कारण है कि इन जूतों की कीमत आसमान को छू रही हैं।