इस नुस्खे से आँखों की रोशनी को तेज करें और 15 साल जवान हो जाएँ.!!

इस नुस्खे से आँखों की रोशनी को तेज करें और 15 साल जवान हो जाएँ.!!

आँखों की रौशनी को बढ़ाने और उसके आस पास के तव्चा को पुनर्जीवित करने का उपचार बहुत ही आसान है इस की सारी सामग्री आप की रसोई में ही मिल जायगी और इसे बनाने की विधि बहुत ही सरल है. ये चमत्कारी औषधि निकट दृष्टि दोष (Myopia) के इलाज में बहुत लाभकारी है | इस औषधि की सबसे अच्छी बात ये है के ये बिलकुल सुरक्षित है और इसके कोई दुश्पर्भाव नहीं हैं कियोंकि ये प्रक्रितिक तत्वों से बनी है | और ये औषधि बनाने के लिए आपकी जेब पर भी ज़यादा भार नही पड़ेगा कियोंकि ये बहुत हे कम कीमत में तैयार हो जाती है |

इसके रोजाना इस्तेमाल से आँखों के आस पास की तव्चा नरम और मुलायम हो जाती है | और इसके इलावा इसके इस्तेमाल से आपके बाल भी अच्छे हो जाएँगे और बालों का झड़ना कम हो जायेगा इसे एक बार ज़रूर इस्तेमाल करें कियोंकि इस में आपका कुछ खर्च नही होगा बल्कि बेशकीमती सेहत से जुड़े फायदे होंगे |

तैयार करने की विधि – 

  • लहसुन की 3 कलियाँ (3 cloves garlic)
  • 10 चमच शुद्ध शहद (organic honey)
  • 200 ग्राम अलसी का तेल ( linseed oil)
  • 4 नीम्बू

बनाने की विधि – 

सबसे पहले लहसुन को छील कर काटें और पीस लें | इसके बाद नीम्बू को काट लें और इसका रस कांच के बर्तन में रखें और उसमे लहसुन , शहद और अलसी का तेल डाल दें | सभी चीज़ों को अच्छे से किसी लकड़ी के चमच से मिला लें | आप की औषधि तयार है | इस मिश्रण को जमाये नही | एक चमच खाना खाने से पहले दिन में 3 बार लें | इसे त्वचा पर नही लगाए|इसे भी जरूर पढ़ें –

ये चमत्कारी मिश्रण आपकी नज़र को बढ़ाएगा साथ ही साथ आपके चेहरे को चमकदार बना कर आपको जवान दिखने में मदद करेगा | इसके नतीजे देख कर आप दंग रह जायेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *