इस बिजनेस से हर कोई बन रहा है करोड़पति, हर किसी को पड़ती है इसकी जरुरत, जल्द शुरू करें ये व्यापार

एक ऐसा उद्योग जिसकी वजह से लाखो लोगों को फायदा हो रहा है और बिना इसके हमारे यहां खान-पान अधूरा है, जी हां हम बात कर रहे हैं तेल बनाने का उद्योग की। बढ़ती आबादी के साथ ही खाना बनाने के तेल की मांग भी दिन पर दिन बधतु जा रही हैं। हमारे घरों में खाये जाने वाले तेल की बात करे तो आज लाखो लोग तेल की मिल बैठा कर लाखो रुपए कमा रहे हैं।

इस बिजनेस से हर कोई बन रहा है करोड़पति, हर किसी को पड़ती है इसकी जरुरत, जल्द शुरू करें ये व्यापार

यह बिजनेस इतना आसान है कि आप इसे कही भी शुरू कर सकते हैं। आज हम आपके लिए लेकर आये हैं तेल बनाने के बिजनेस से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी। इस बिजनेस में आपको कितना निवेश करना होगा और आप इससे कितना मुनाफा कमा सकते हैं।

तेल बनाने का बिजनेस शुरू कैसे करें?

तेल मिल वह स्थान है जहां तेल निकालने वाली मशीन की मदद से आप किसी भी खाद्य पदार्थ से तेल निकाल सकते हैं। इन मशीनों के द्वारा आप बहुत सी चीज़ो का तेल निकाल सकते हैं जैसे सरसों, नारियल, मूंगफली, सोयाबीन, तिल, सूरजमुखी, इत्यादि।

आप अपनी पूंजी के आधार पर इस बिजनेस को छोटे या फिर बड़े रुप में शुरू कर सकते हैं। छोटे स्तर पर तेल निकालने वाली मिलें हर रोज 1 से 15 मीट्रिक टन तक का तेल निकाल सकती हैं। अगर मध्यम वर्ग की मिल हैं तो 15 से 100 मीट्रिक टन तक का तेल निकाल सकती हैं और अगर बड़े पैमाने पर मिल हैं तो आप 100 टन से भी ज्यादा तेल प्रोसेस कर सकते हैं।

अगर आपके खुद के पास जगह हैं तो बहुत ही अच्छी बात है वरना आप किराए पर भी ले सकते हैं। बस ध्यान रहे कि कम से कम 15 बाई 15 की जगह हो और वहा की बिजली की कंडीशन अच्छी हो ताकि ढाई से तीन लाख में आप अपना बिजनेस शुरू कर सके, नही तो आपका बजट थोड़ा सा बढ़ सकता है।

इस बिजनेस के लिए तीन तरह की मशीन की जरुरत होती हैं एक आयल एक्सपेलर मशीन, दूसरी फ़िल्टर प्रेस मशीन, तीसरी 10 एच बी की मोटर और इसके अलावा एक कमर्शियल इलेक्ट्रिकल कनेक्शन भी लेना होगा। इस मिल को शुरू करने से पहले आपको fssai और एगमार्क से लाइसेंस प्राप्त करना होगा ताकि आगे चलकर आपको कोई मुश्किल न आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *