आज हम आप सबके बीच बात कर रहे हैं खासतौर पर देखा जाए तो एक ऐसे शख्स के बारे में जिसने रतन टाटा को ही अपने भगवान के रूप में दर्जा दे दिया है ये शख्स टैटू अपने सीने पर गुदवाकर रतन टाटा को भगवान स्वरूप दर्जा दे चुका है आप भी देख सकते हैं ये तस्वीर, कैसे अपने सीने पर रतन टाटा के चेहरे वाले टैटू को गुदवाकर इस शख्स ने जो की रतन टाटा का एक बहुत बड़ा प्रशंसा खुद को कह रहा है.
उसने दी है श्रद्धांजलि और रियल लाइफ में उन्हें अपना हीरो और भगवान माना है उस शख्स का यही कहना है दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा जिनका बीते बुधवार को निधन हो गया लो ब्लड प्रेशर के कारण हॉस्पिटल में वो ऐडमिट थे ब्रिज कैंडी हॉस्पिटल में मुंबई में ही उन्होंने अंतिम सांस ली यहीं पर एक प्रशंसक ने अलग तरीके से उन्हें याद कर जीवनभर के लिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर यूट्यूब गुदवाया इस शख्स ने कहा कि एक बार एक दोस्त को कैंसर हुआ तो पैसों की कमी हो गई थी.
और तब टाटा ट्रस्ट के बारे में उन्हें मालूम हुआ था टाटा ट्रस्ट में मुफ्त में कैंसर का इलाज होता है उसमें जाने कितने ही लोगों को मदद मिली होगी यही वजह है कि उन्होंने भगवान का दर्जा टाटा रतन टाटा को दिया और टैटू बना रहे आर्टिस्ट ने इस वीडियो को शेयर कर काफी ज्यादा चर्चाएं बटोरी फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं