ईशा देओल पर दोबारा प्यार लुटाते Ex पति भारत का ये बर्ताव आया सामने

अब तब तक हमें लगता था कि ईशा देओल और भरत तख्तानी की तलाक की वजह से ये दोनों एक दूसरे की अब कभी भी साथ नजर नहीं आएँगे दोनों का जिससे स्थिति में तलाक हुआ है इससे यह कन्फर्म्ड है की ईशा और भारत एक साथ अब नहीं होंगे लेकिन दोनों ने आपसी समझदारी के साथ तलाक लेकर रास्ते जुदा करने का फैसला लिया था.

कंगना को थप्पड़ मारने वाली महिला को मिला सोने का तोहफ़ा

दोनों के मन में एक दूसरे को लेकर किसी भी तरह की नफरत कभी नहीं पनपी तलाक का कारण इनका एक दूसरे के लिए नफरत नहीं था तलाक की वजह थी दोनों की लाइफ स्टाइल दोनों की प्राथमिकताएं ईशा के लिए प्राथमिकताएँ उनकी बेटियां और उनकी प्रोफेशनल लाइफ बन चुकी थी और भारत के लिए अपनी ज़िन्दगी में अपनी फैमिली लाइफ ज्यादा प्राइऑरटी थी.

कंगना रनौत के थप्पड़ मामले पर CM भगवंत मान ने ये क्या कह डाला

इसलिए भी ईशा भारत को और भारत के साथ अपनी मैरिड लाइफ को प्राइऑरटी ना देने के कारण ही उनसे अलग होने को मजबूर हुई सोच नहीं मिलते थे और साथ रहने में दिक्कतें होने लगी थी दूरियां रिश्ते में आने लगी थी रोमैन्टिकली ये दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग हो गए थे जिसके कारण इनका रिश्ता टूटा हालाँकि भरत के दिल में ईशा आज भी राज करती है.

This behavior of ex-husband Bharat, showering love on Esha Deol again, came to light

ईशा के लिए भारत के दिल में ज़रा भी नफरतें नहीं है ये तो साबित हुआ जब भारत तख्तानी ने ईशा की रीसेंट पोस्ट में दरअसल अपनी तरफ से लाइक बटन दबाया ईशा ने आज तक अपनी वाइफी के साथ डाइवोर्स के इतने दिनों बाद अपनी वाइफी के साथ के पोस्ट को डिलीट नहीं किया इंस्टाग्राम पर ईशा के साथ स्वीट मेमोरीज को उन्होंने डिलीट नहीं किया है.

बेटी सोनाक्षी की शादी के ख़िलाफ़ उतरे शत्रुघ्न सिंहा का फूटा ग़ुस्सा

इससे ये साबित होता है कि भारत अभी भी आज भी इस उम्र में भी अपनी पत्नी ईशा से बहुत प्यार करते हैं तलाक के बाद में भारत की जिंदगी में कोई तीसरी महिला नहीं हैं ईशा अपने बच्चों से जुदा होकर तलाक के बाद भी अपनी ज़िंदगी में पूरी तरह से देखा जाए तो अलग नहीं रह पाई.

लेकिन भारत अपनी पत्नी और बच्चों से दूर होकर उन्हें कितना मिस करते है उन्हें कितना प्यार करते हैं ये उन्होंने इंस्टा पर अभी तक रखे रहने वाले पोस्ट से ही साबित किया है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

कंगना थप्पड़ मामले में नया अपडेट, कुलविंदर कौर ने भाई से कही ये बड़ी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *