Ajab GazabIndia

उत्तर प्रदेश में दर्दनाक हार पर CM योगी चुप, किसी की पूछने की भी नहीं पड रही हिम्मत-जानें क्यों.

यूपी में मिली करारी हार पर दो दिन में सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है. राजनीतिक जानकारों की माने तो सीएम योगी आदित्यनाथ चुप नहीं है. भले वो कुछ बोल नहीं रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने पूरी फेहरिस्त तैयार कर रखी है. अगर हार पर उनसे कोई भी सवाल-जवाब होते हैं तो योगी साफ कह सकते हैं कि उनकी सुनी ही नहीं गई.

सीएम योगी ने क्यों साधी चुप्पी
जानकारों का दावा है कि सीएम के पास बाकायदा एक लिस्ट है, टिकट बंटवारे पर सीएम योगी ने उम्मीदवारों की जीत पर पार्टी नेतृत्व ऐतराज भी जताया था। इन लोगों के टिकट का उन्होंने विरोध भी किया था, ये सभी चुनाव हार गए हैं. जबकि उनकी तरफ से पहले ही मनाही की गई थी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी की नतीजों के बाद मंगलवार शाम को सभी मंत्रियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें नतीजों को लेकर हार की समीक्षा की गई. योगी आदित्यनाथ की ओर से भले ही अभी तक कोई बयान नहीं है. लेकिन, उनकी तैयारी भी पूरी है और उनके पास हर सवाल का जवाब तैयार है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply