एक गलती और एक आंख से अंधा हो गया 21 साल का लड़का, आप तो नहीं करते ऐसा?

एक गलती और एक आंख से अंधा हो गया 21 साल का लड़का, आप तो नहीं करते ऐसा?

जाने-अनजाने में हुईं कुछ गलतियां कभी-कभी जीवन भर पछताने की वजह दे जाती हैं. 21 साल के एक अमेरिकी युवक के साथ हुआ हादसा इसकी एक बानगी है. उसने 40 मिनट के लिए झपकी ली, लेकिन जब सोकर उठा तो विचलित हो गया क्योंकि उसे एक आंख से दिखना बंद हो गया था. इसके बाद जब युवक डॉक्टर के पास गया, तब जाकर उसे अपनी गलती का अहसास हुआ. यह घटना एक सबक की तरह है.

कई लोग फैशन या नजर सुधारने के लिए कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर सही तरीके से इसे पहनना या उतारना न आए, तो आंखों के लिए यह गंभीर समस्याएं पैदा कर सकती है. फ्लोरिडा के माइक क्रुमहोल्ज के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. उनके एक आंख की रोशनी हमेशा के लिए चली गई.

माइक कॉन्टैक्ट लेंस पहनते थे, लेकिन जरा-सी लापरवाही ने उनसे एक आंख की रोशनी छीन ली. माइक ने डेली स्टार से बातचीत में बताया कि पिछले साल कॉन्टैक्ट लेंस निकाले बिना ही उन्होंने 40 मिनट की नींद ले ली थी. लेकिन जब सोकर उठे, तो दाहिनी आंख में सूजन के साथ तेज जलन मच रही थी. पहले तो उन्हें लगा कि यह ठीक हो जाएगा, लेकिन माइक गलत थे.

आंखों में तेज जलन से माइक परेशान हो गए. उन्होंने फौरन लेंस को निकाला, लेकिन उसके बाद भी जब राहत नहीं मिली तो वह भागते हुए डॉक्टर के पास पहुंचे, जहां उन्हें कॉमन वायरल की दवा दी गई. लेकिन परेशानी यहीं पर खत्म नहीं हुई. उनकी हालत पहले से अधिक खराब हो गई. एक महीने बाद उन्हें जलन के साथ-साथ एक आंख से देखने में समस्या होने लगी.

इसके बाद उन्होंने हॉस्पिटल जाकर चेकअप कराने का फैसला किया. कई जांच के बाद पता चला कि उन्हें अकैंथअमीबा केराटाइटिस है. यह एककोशिकीय अमीबा से फैलने वाला इन्फेक्शन है, जो आमतौर पर मिट्टी, पानी और हवा में पाया जाता है. इसकी वजह से कॉर्निया सबके अधिक प्रभावित होती है और आंखों में दर्द, सूजन, लालपन के साथ नजर में धुंधलेपन की समस्या होने लगती है. इसके अलावा आंखों से पानी भी बहने लगता है.

रिपोर्ट के अनुसार, इन्फेक्टेड आंखों का सही समय पर इलाज नहीं मिल पाने की वजह से माइक एक आंख से अंधे हो गए. उनके मुताबिक, दाहिनी आंख से उन्हें केवल काल और भूरा जैसा कुछ चमकता हुआ दिखता है. डॉक्टरों ने बताया कि कॉन्टैक्ट लेंस पहनकर सो जाने की वजह से उन्हें यह समस्या हुई है. इस घटना से सबक लेकर माइक अब उन लोगों को सोशल मीडिया के जरिए जागरूक कर रहे हैं, जो उनकी तरह कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *