Amjad Khan: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमजद खान को गुजरे हुए 32 साल हो गए हैं। उनका निधन 27 जुलाई 1992 को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। लेकिन वह आज भी अपनी एक्टिंग के लिए याद किए जाते हैं। अमजद उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक थे, जिन्होंने अपने छोटे से करियर में ही दुनिया भर में नाम और इज्जत कमाई। अमजद खान (Amjad Khan) ने सुपरहिट फिल्म शोले में गब्बर सिंह का किरदार निभाया था। इस किरदार से उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी। आज हम आपको इस आर्टिकल में उनकी एक ऐसी आदत के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे।
Amjad Khan को थी ये आदत
अमजद खान (Amjad Khan) ने अपने फिल्मी करियर में 130 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने अमिताभ बच्चन जैसे कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया, लेकिन एक्टर को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी विलेन के रोल में मिली। 1975 में आई उनकी फिल्म शोले से जुड़े ऐसे कई किस्से हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अमजद खान शोले फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने साथ भैंस को ले जाते थे।
सेट पर भैंस लेकर आते थे Amjad Khan
दरअसल, अमजद खान (Amjad Khan) को चाय पीने का बहुत शौक था। वह दिन में करीब 30 कप चाय पीते थे और चाय न मिलने पर परेशान हो जाते थे। चाय के बिना उनके लिए काम करना मुश्किल हो जाता था। एक बार एक्टर पृथ्वी थिएटर में नाटक की रिहर्सल कर रहे थे। उस दौरान उन्हें चाय नहीं मिली, जिससे वह परेशान हो गए। जब उन्होंने चाय न होने की वजह पूछी तो उन्हें बताया गया कि दूध खत्म हो गया है। अगले दिन अमजद ने दो भैंसों को सेट पर लाकर बांध दिया और सभी को हिदायत भी दी कि चाय किसी भी हाल में बननी चाहिए।
Amjad Khan को ऐसे मिला गब्बर का किरदार
शोले फिल्म में गब्बर के किरदार से अमजद खान (Amjad Khan) काफी फेमस हुए और लोग उन्हें इसी नाम से जानने लगे, जिनकी दमदार आवाज आज भी लोगों के कानों में गूंजती है। बता दें कि जावेद अख्तर और सलीम खान ने शोले की कहानी को राइट किया और गब्बर के लिए अमजद खान की आवाज उन्हें ज्यादा आकर्षित नहीं कर पाई। वह अमजद की जगह डैनी को लेना चाहते थे, लेकिन किसी कारण से उन्हें इस रोल के लिए अमजद खान को लेना पड़ा।