Automobile

एक बार चार्ज होकर चलेगी 90km, Ather की दुनिया हिलाने आई ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें कीमत और फीचर्स

एक बार चार्ज होकर चलेगी 90km, Ather की दुनिया हिलाने आई ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें कीमत और फीचर्स

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद अब Komaki कंपनी ने अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों से लोगों का दिल जीत रखा है। कंपनी ने अबतक कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च किया है, जिसमें से एक Komaki SE Eco भी है।

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 1 लाख रुपए से कम कीमत में आपके लिए सबसे शानदार विकल्प बन सकती है, जिसमें शानदार फीचर्स के साथ काफी लंबी रेंज भी देखने को मिल जाती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

एक बार चार्ज होकर चलेगी 90km, Ather की दुनिया हिलाने आई ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें कीमत और फीचर्स

मिलते हैं शानदार फीचर्स

Komaki SE Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर में सुविधा के तौर पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडिशन बैक रेस्ट, एडवांस टीएफटी स्क्रीन, सेल्फ डायग्नोस रिपेयर, फ्रंट स्टोरेज, मल्टीपल थर्मल सेंसर्स, ऐप आधारित कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

एक चार्ज करो और दिन भर चलाओ

Komaki SE Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.1 Kwh की लिथियम आयन बैटरी पैक और 3 kW की क्षमता वाला BLDC इलेक्ट्रिक मोटर हब दिया गया है, जो इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में लगभग 90km तक की रेंज प्रदान करता है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60 km/Hr की है। बता दें कि इसे फुल चार्ज होने में लगभग 4-5 घंटे का समय लगता है।

xr:d:DAFhj_YLslE:26,j:46518552731,t:23050511

कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें अगर तो Komaki SE Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप भारतीय मार्केट में महज 97,256 रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। ऐसे में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए काफी शानदार विकल्प बन सकती है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply