एक भूल और ’अय्याश बीवी’ की खुल गई पोलः पति को मारकर गाड़ा, फिर प्रेमी के…

नई दिल्ली: बात फरवरी 2018 की है। पुलिस स्टेशन में सुबह करीब 11 बजे एक शख्स पहुंचता है और पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज कराता है। अपनी शिकायत में वो बताता है कि उसका दोस्त माइकल पिछले करीब एक महीने से गायब है। उसने उसे तलाशने की खूब कोशिश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

आखिरी बार उसने अपने दोस्त से साल 2015 में बात की थी। वो तीन साल बाद इस उम्मीद में लौटा था कि अपने दोस्त से मिलकर सारे गिले-शिकवे दूर करेगा, लेकिन माइकल लापता है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर माइकल की तलाश शुरू कर देती है। सुराग तलाशे जाते हैं। कड़ियों को जोड़ा जाता है और एक महीने की तहकीकात के बाद माइकल की लाश के अवशेष उसके ही घर के पिछले हिस्से में गड़े हुए मिलते हैं।

एक भूल और ’अय्याश बीवी’ की खुल गई पोलः पति को मारकर गाड़ा, फिर प्रेमी के…

माइकल का कत्ल 2 साल पहले ही हो चुका था और कातिल थी खुद उसकी बीवी। 2016 में अपने ही पति का कत्ल करने के बाद उसने घर के पिछले हिस्से में एक गड्ढा खोदा और उसमें लाश गाड़ दी। इसके बाद उसने यहां पर रेत, बदरपुर और सीमेंट का घोल बनाकर फर्श कर दिया, ताकि किसी को लाश के बारे में पता ना चले। हालांकि, उसकी साजिश का पर्दाफाश हो गया और अपने पति के कत्ल के इल्जाम में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

दो साल तक कैसे छिपा रहा ये राज
अब सवाल था कि माइकल का कत्ल क्यों हुआ? दो साल तक उसके बारे में किसी ने जानने की कोशिश क्यों नहीं की? जो लाश जमीन के नीचे गड़ी थी, उसके बारे में पुलिस को कैसे पता चला? और कत्ल की इस वारदात के दो साल बाद आखिर उसकी बीवी कैसे पकड़ी गई? ये मामला फ्लोरिडा का है, जहां अपने पति को मारने वाली लॉरी शैवर नाम की इस महिला पर केस चल रहा है। लॉरी से पूछताछ और सबूतों के आधार पर एक ऐसी कहानी सामने आई, जिसे सुनकर शायद आपके भी पैरों तले से जमीन खिसक जाए।

दूसरे पति से लाश के ऊपर बनवाया फर्श
पुलिस के मुताबिक, लॉरी का एक शादीशुदा शख्स के साथ अफेयर चल रहा था। एक दिन किसी बात पर उसका अपने पति के साथ विवाद हुआ और गुस्से में आकर उसने उसका का कत्ल कर दिया। इसके बाद उसने घर के पीछे वाले हिस्से में गड्ढा खोदकर लाश को वहां गाड़ दिया। ये सबकुछ घर की चारदीवारी के अंदर हुआ था, इसलिए किसी को इस बारे में भनक तक नहीं लगी। इसके बाद उसने ट्रैविस फिलमर नाम के एक दूसरे आदमी के साथ शादी की और उसी से घर के पीछे दफ्न लाश के ऊपर रेत, बदरपुर और सीमेंट की फर्श बनवाया।

पति के फेसबुक से दोस्तों को किए मेसेज
इस दौरान लॉरी ने अपने पति के मोबाइल और फेसबुक से उसके दोस्तों को मेसेज करना जारी रखा, ताकि सबको लगे कि वो जिंदा है। वो एक नियमित अंतराल पर उसके सारे दोस्तों को मेसेज करती रही। ‘मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिन बाद उसने एक और चाल चली। लॉरी ने अपने प्रेमी की पत्नी के पास अपने पति के नाम से फूल और एक नोट भिजवाया। इस नोट में लिखा था, ‘रोजेज आर रेड, वॉयलेट्स आर ब्लू… माई वाइफ इज ए हॉर, यॉर हस्बैंड इज टू।’ नोट के साथ लॉरी और उसके प्रेमी की कुछ ऐसी तस्वीरें भी भेजी गईं, जिनसे उसे दोनों के अफेयर का पता चल जाए।

प्रेमी का तलाक कराने के लिए चली चाल
इसके अलावा नोट में उसे सलाह दी गई कि वो किसी वकील से मिले और अपने बेवफा पति से तलाक ले ले। लॉरी ने ये सब सामान ऐसे वक्त पर भेजा, जब उसका प्रेमी अपने घर पर ही था। दरअसल, लॉरी चाहती थी कि ये नोट उसका प्रेमी ही पढ़े और उसे लगे कि उसकी बीवी का माइकल के साथ अफेयर चल रहा है। दोनों के बीच झगड़ा हो और इनका तलाक हो जाए। तलाक होने के बाद लॉरी का अपने प्रेमी से शादी करने का रास्ता साफ हो जाता। हालांकि, लॉरी की ये चाल कामयाब नहीं हो पाई।

माइकल की लाश का सुराग कैसे मिला
माइकल के दोस्त की शिकायत के बाद पुलिस का पहला शक उसकी पत्नी लॉरी पर ही गया। पूछताछ हुई तो लॉरी ने बताया कि कुछ साल पहले माइकल उसे छोड़कर चला गया था। हालांकि, पुलिस को लॉरी की बातों पर यकीन नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने पड़ोसियों से बात की और माइकल का सुराग मिल गया। लॉरी के पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले उसके घर के पिछले हिस्से से एक अजीब सी बदबू आती थी। लॉरी वहां अक्सर आग जलाकर बैठती थी लेकिन कुछ समय बाद वहां नया कंक्रीट बिछा दिया गया।

प्रेमी के घर भेजे गए फूलों का राज भी खुला
बस पुलिस को सुराग मिल गया। तुरंत घर के पिछले हिस्से को खोदा गया और माइकल की लाश के अवशेष मिल गए। इसके बाद लॉरी को उसके कत्ल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में कोर्ट में उसके दूसरे पति ट्रैविस फिलमर ने अपनी गवाही में कंक्रीट बिछाने की बात कबूल की। वहीं, पुलिस को जब लॉरी के प्रेमी के घर, उसके पति की तरफ से फूल भिजवाए जाने की बात का पता चला तो इस मामले की भी तहकीकात की गई। तफ्तीश में खुलासा हुआ कि वो फूल लॉरी ने अपने बैंक अकाउंट से भिजवाए थे।

लॉरी ने बेच दीं माइकल की सारी चीजें
माइकल के फेसबुक अकाउंट को आखिरी बार जिस आईपी एड्रेस से लॉगइन किया गया था, वो एड्रेस लॉरी के अकाउंट से जुड़ा था। अदालत में उन लोगों ने भी गवाही दी, जिन्होंने माइकल की मौत के बाद उसके घर का सामान खरीदा था। कोर्ट में बताया गया कि लॉरी ने सबूतों को मिटाने की कोशिश की और धीरे-धीरे माइकल की सारी चीजें बेच दीं। हालांकि, इस मामले में लॉरी के वकील का कहना है कि लॉरी ने माइकल की हत्या नहीं की है। वकील ने कहा कि इस मामले में दो अन्य लोग शामिल हैं और इनमें से एक उसकी बेटी है। ये बेटी उस समय सात साल की थी। फिलहाल मामला कोर्ट में चल रहा है। इसे भी जरूर देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *