एक से ज्यादा बैंक में अकाउंट रखने वालों के लिए बड़ी खबर, RBI ने बताया ये खास नियम

PIB Fact Check: आज के डिजिटल युग में जहां हर व्यक्ति के पास बैंक खाता होना आम बात है वहीं सोशल मीडिया पर फैली कुछ झूठी खबरें अक्सर लोगों को परेशान कर देती हैं. हाल ही में ऐसी ही एक खबर ने सुर्खियाँ बटोरी जिसमें दावा किया गया था कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नई गाइडलाइंस जारी करते हुए यह कहा है कि एक से अधिक बैंकों में खाता रखने पर जुर्माना लगेगा. इस खबर ने खाताधारकों में काफी चिंता और असमंजस पैदा कर दी थी.

पीआईबी फैक्ट चेक द्वारा खबर की सच्चाई उजागर

भारत सरकार की प्रेस एजेंसी, इन्फॉर्मेशन ब्युरो ने इस वायरल संदेश की सच्चाई की जांच की. पीआईबी फैक्ट चेक ने गहन पड़ताल के बाद स्पष्ट किया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने ऐसी किसी भी गाइडलाइन को जारी नहीं किया है जिसमें एक से अधिक बैंक खातों पर जुर्माना लगाने का जिक्र हो. इस प्रकार पीआईबी ने इस दावे को पूरी तरह से फर्जी बताया और लोगों से ऐसी फर्जी खबरों से सावधान रहने की अपील की.

भ्रामक खबरों की शिकायत कहाँ और कैसे करें

अगर आपके सामने भी कोई सरकार से जुड़ी भ्रामक खबरें आती हैं तो आप उसकी सच्चाई जानने के लिए पीआईबी फैक्ट चेक की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. किसी भी भ्रामक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या यूआरएल आप पीआईबी फैक्ट चेक के वॉट्सऐप नंबर 8799711259 पर भेज सकते हैं या फिर factcheck@pib.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं. इससे न केवल आप सही जानकारी प्राप्त कर पाएंगे बल्कि अन्य लोगों को भी भ्रामक जानकारियों से बचाने में मदद कर सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *