एक ही जाति की लड़कियों को किया टारगेट, 10 लेडी कांस्टेबल के साथ बनाएं संंबंध


बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 10 महिला कांस्टेबलों के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और उनके पैसे ऐंठने के मामले में नई जानकारी सामने आई है. आरोपित राजन वर्मा केवल वर्मा नाम की महिला सिपाहियों को अपना निशाना बनाता था.

क्योंकि जाति एक होने के कारण उसका प्लान आसानी से काम कर जाता था. आरोपी राजन बिल्कुल पुलिस वालों की तरह ही रहता था. एकदम उनकी तरह वर्दी पहनना, सैल्यूट मारना और शस्त्र लेकर चलता था.

राजन ने एक दर्जन से अधिक महिला कांस्टेबलों को अपना शिकार बनाया था और यही नहीं उसने उन सभी महिला सिपाहियों से करीब दो करोड़ रुपये तक की ठगी कर चुका है. हैरानी की बात यह है कि आरोपी केवल 8वीं पास है पर दिमाग उसका शातिर था. एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि राजन पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट से महिला पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग का डाटा निकालता था और फिर उन्हें अपना शिकार बनाता था. आरोपी उन्हें पहले अपनी पुलिस की वर्दी पहने हुए फोटो भेजता था और शादी का झांसा देकर जाल में फंसा लेता था.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी राजन ने अभी तक 8 से 10 मामले कबूल किए हैं. राजन मूल रूप से लखीमपुर खीरी का रहने वाला है. आरोपी अपने जानने वाले लखनऊ के व्यक्ति से बातचीत करके महिला पुलिसकर्मियों के आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर लोन भी कराता था. पुलिस की जांच में जानकारी सामने आई है कि आरोपी से लखीमपुर के रहने वाले एक एसओजी के सिपाही ने नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये ले लिए थे. यहीं से उसका पुलिसवालों के बीच उठना-बैठना शुरू हो गया था. इस दौरान वह उनका रहन-सहन सीख गया. हालांकि उसकी नौकरी नहीं लगी. लेकिन उसने वर्दी कैसे पहनी जाती है, कैसे सैल्यूट किया जाता है, कैसे शस्त्र पकड़े जाते हैं, इन सभी बातों को पुलिस के साथ रहते-रहते पूरी जानकारी जुटा ली थी. इसे भी जरूर पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *