एक ही परिवार के 13 लोगों की दूध पीने से तडप-तडपकर मौत-जानकर होंगे हैरान

13 members of the same family died in agony after drinking milk - you will be shocked to know
13 members of the same family died in agony after drinking milk – you will be shocked to know

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 13 लोगों को जहर देकर मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद के कारण एक ही परिवार के लोगों को जहर मिला दूध पिलाया गया। जिस कारण उस परिवार के 13 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि 19 अगस्त को खैरपुर के पास हैबत खान ब्रोही गांव में ये घटना हुई। पीड़ितों की पहचान गुल बेग ब्रोही, उनकी पत्नी, पांच बेटे, तीन बेटियां और तीन अन्य रिश्तेदारों के रुप में हुई है।

घटना से पुलिस हैरान
इस घटना से पाकिस्तान की पुलिस भी हैरान है। पुलिस मामले में सावधानी से जांच कर रही है। घटना के जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। पुलिस ने रिपोर्ट में बताया कि सक्कूर स्थित प्रयोगशाला द्वारा की गई जांच से पता चला है कि जिस दिन परिवार के सदस्यों की मौत हुई, उस दिन उन्होनें जो दूध पिया था, उसमें जहरीला पदार्थ था। रिपोर्ट में मृतकों के शरीर में जहरीले पदार्थ की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। इसे भी जरूर देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *