एक ही लड़की से हुआ दो भाईयों को प्यार
बताते चले कि मनीष की हत्या उस समय कर दी थी, जब वो घर में अकेले था. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया था, जो मृतक का फुफेरा भाई था. तफ्तीश जैसे-जैसे आगे बढ़ी सारे राज खुलते गए. हत्या की वजह दोनों भाइयों का एक ही लड़की से प्रेम प्रसंग होना, हत्या का कारण बना. जहां एक को जान गवानी पड़ी तो दूसरे को जेल जाना पड़ा.
दोनों भाईयों के बीच हुई बहस
हत्यारा विनोद रविदास ने पुलिस को बताया कि वो रामगढ़ की रहने वाली एक लड़की से प्रेम करता था और उससे उसकी शादी भी लगभग तय थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो लड़की आरोपी बिनोद से बात नहीं करती थी. पता लगाने पर पता चला कि उसका ममेरा भाई और उस लड़की के बीच बातचीत होने लगी थी. जिसको लेकर हत्या के आरोपी और मृतक का फुफेरा भाई विनोद और मनीष के बीच कई बार बहस हुआ.
एक भाई ने की दूसरे की हत्या पहुंचा जेल
अंत में ममेरा भाई को रास्ते से हटाने के लिए उसकी उस समय चाकू मारकर हत्या कर दी. जब वो घर में अकेले था. हत्या के बाद बाइक लेकर भागा आरोपी और हत्या में प्रयुक्त हथियार को एक तालाब के किनारे फेंक दिया और खून लगे कपड़े को भी फेंक दिया. दूसरे कपड़े पहनकर घर चला गया. बोकारो के बेरमो डीएसपी ने बताया कि अब हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है.