Aishwarya Rai: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के आज भी लाखों दीवाने हैं। ऐश्वर्या ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक संग शादी की है। उनकी एक बेटी आराध्या भी है। पिछले काफी समय से खबरें आ रही हैं कि बच्चन परिवार और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के बीच अनबन चल रही है। ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ अपनी मां के घर पर रह रही हैं। ऐश्वर्या को बच्चन परिवार के साथ किसी भी फंक्शन में नहीं देखा गया। कहा जा रहा है कि जल्द ही दोनों का तलाक होने वाला है। वहीं अब बीती रात अनंत-राधिका की शादी में कुछ ऐसा हुआ कि इन खबरों ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है।
बच्चन परिवार से अलग हुई Aishwarya Rai
हाल ही में अनंत-राधिका की शादी में बॉलीवुड के तमाम सितारें पहुंचे। इस शादी में पूरा बच्चन परिवार भी शामिल हुआ था। जैसे ही बच्चन परिवार ने एंट्री ली तो सबकी निगाहें उन पर ही टिक गई। बता दें कि शादी में अमिताभ बच्चन, जया, अभिषेक उनकी बहन श्वेता नंदा और उनके पति के साथ बच्चे नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा के साथ पहुंचे। पूरा बच्चन परिवार इस दौरान साथ नजर आया तो वहीं बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अलग-थलग नजर आई। एक्ट्रेस अपनी बेटी आराध्या के साथ शादी में पहुंची। इस नजारे को देख एक बार फिर से अभिषेक और ऐश्वर्या की तलाक की खबरों ने जोर पकड़ लिया है।
बेटी श्वेता की वजह से बच्चन परिवार में आई दरार
काफी समय से खबरें है कि बच्चन परिवार में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अपनी मां के घर रह रही हैं। वह बच्चन परिवार के साथ किसी भी फंक्शन या इवेंट में नजर नहीं आती हैं और न ही कुछ दिनों पहले ऐश्वर्या ने अपने सास-ससुर यानी अमिताभ और जया को उनकी शादी की सालगिरह पर विश किया था। वहीं हाल ही में अभिषेक बच्चन अपनी मां जया और बहन श्वेता के साथ वाराणसी पहुंचे थे। इस दौरान भी ऐश्वर्या उनके साथ नजर नहीं आई।
प्रॉपर्टी की वजह से Aishwarya Rai ने छोड़ा बच्चन परिवार
बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में बिग बी ने अपनी प्रॉपर्टी को लेकर कहा था कि उनके पास जो कुछ भी है वो उनके दोनों बच्चों में बराबर बांट दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि जबसे अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता के नाम प्रतिक्षा बंगला किया है तब से ही बच्चन परिवार में खटपट शुरू हो गई है। जिस वजह से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने घर छोड़ दिया है और अपनी मां के घर पर रह रही है। ऐश्वर्या को अक्सर बच्चन परिवार को इग्नोर करते हुए देखा जाता है। ऐसी खबरें हैं कि जल्द ही ऐश और अभिषेक तलाक ले सकते हैं। हालांकि ये सब खबरें अभी अफवाह हैं। बच्चन परिवार या ऐश्वर्या की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।