ऐसे ही ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार की करती हैं बुराई, अमिताभ की दरियादिली जानकर आप भी तारीफ करने के लिए हो जाएंगे मजबूर

ऐसे ही ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार की करती हैं बुराई, अमिताभ की दरियादिली जानकर आप भी तारीफ करने के लिए हो जाएंगे मजबूर

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का महानायक कहा जाता है। वह पिछले काफी समय से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। उनकी वह फॉलोइंग लाखों में है। एक्टर अपनी उदारता के लिए भी जाने जाते हैं। जो भी व्यक्ति अमिताभ से मिलता है, उनकी तारीफ ही करता है। इस वक्त बिग बी कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन होस्ट कर रहे हैं।

हाल ही में जर्नलिस्ट ऋचा अनिरुद्ध ने एक पॉडकास्ट में उस वक्त को याद किया जब उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का इंटरव्यू लिया था और साथ ही उन्होंने केबीसी के सेट से जुड़े कुछ किस्से सुनाए। उन्होंने बताया कि कैसे बिग बी कंटेस्टेंट की प्राइज मनी के अलावा अलग से पैसों से भी मदद करते हैं। जिसे सुनने के बाद फैंस भी ऐश्वर्या राय की बुराई कर कर रहे हैं…….

फैंस के साथ ये काम करते हैं Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan

पॉडकास्ट के दौरान बात करते हुए ऋचा अनिरुद्ध ने बताया कि जब वो पहली बार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से मिली थीं तो बहुत नर्वस थीं। उन्होंने कहा कि जब उन्हें बिग बी का इंटरव्यू लेना था तो उससे एक रात पहले उन्हें नींद तक नहीं आ आ रही थी। ऋचा ने अमिताभ की तारीफ करते हुए कहा, कुछ चीजें मुझे लगता है कि हर इंसान को अमिताभ बच्चन से सीखनी चाहिए।

एक जेंटलमेन हैं। उन्होंने आगे कहा, “केबीसी के शूट कई बार देर रात तक, बारह-एक बजे तक होते थे, मुझे लगता था कि बच्चन सर कितना थक गए होंगे, लेकिन उसके बाद वो एक-एक साइड जो दर्शकों के लिए होती है, सबके साथ फोटो खिंचवाते हैं। ये एक चीज देखी मैंने।”

कंटेस्टेंट की पैसों से मदद करते हैं Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan

ऋचा अनिरुद्ध ने आगे बताया कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कई बार कैमरा पर चैरिटी नहीं करते हैं, वो किसी को बताते नहीं है, लेकिन वो केबीसी कंटेस्टेंट की अलग से मदद करते हैं। ऋचा ने बताया पिछले साल वो केबीसी में आए एक कंटेस्टेंट से मिली थीं। इंदौर में वो कपल मूक-बधिर लोगों के लिए काम करता है। उस कपल ने बताया कि जब वो केबीसी करके आ गए तब उनके पास अमिताभ बच्चन के ऑफिस से कॉल पहुंचा। उन्हें कॉल में बताया गया कि अमिताभ बच्चन अलग से भी पैसों की मदद करना चाहते हैं।

574 दिन से Team India पर बोझ बना हुआ है ये सीनियर खिलाड़ी, रोहित शर्मा चाहकर भी नहीं कर सकते बाहर

कंटेस्टेंट को कार गिफ्ट करना चाहते थे Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan

ऋचा अनिरुद्ध ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर एक और किस्सा सुनाते हुए कहा कि बहुत साल पहले की दिल्ली से एक लड़का हॉटसीट पर बैठा था। उनसे अमिताभ ने पूछा कि अगर आप इतनी धनराशि जीत जाएंगे तो क्या करेंगे? तब उस लड़के ने कहा था कि वो इन पैसों से अपनी बहन के लिए कार खरीदेगा क्योंकि एक बार उसकी बहन के साथ बस में छेड़खानी हुई थी, तब उसकी बहन ने कहा था कि काश भईया हमारे पास कार होती।

ऋचा ने बताया कि जब ब्रेक हुआ तो अमिताभ बच्चन की टीम ने उन्हें बताया कि अमिताभ ने कहा है कि अगर वो लड़का जीत जाता है तो ठीक है। लेकिन अगर वो नहीं जीतता है तो हम उसको कार देंगे।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की ऐश्वर्या राय के आगे भूल जाएंगे भारत की विश्व सुंदरी, देखकर अभिषेक बच्चन का भी चकरा जाएगा माथा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *