Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपकि में भारत को एक बहुत ही बड़ा झटका लगा है। दरअसल जिस खिलाड़ी से पदक की उम्मीद थी अब वही खिलाड़ी ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दिया गया है।, जी हां, हम बात कर रहे हैं महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की, जिन्हें पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई घोषित कर दिया गया है। इस खबर को सुन जहां एक ओर पूरा देश सकते में है तो वहीं पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर विनेश के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के अयोग्य घोषित होने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया है। अपने पोस्ट में उन्होंने दुख भी जताया और विनेश के खेल की जमकर तारीफ भी की। पोस्ट पर उन्होंने लिखा- “विनेश आप चैम्पियनों में चैम्पियन हैं, आप करोड़ों भारतीयों का गौरव हो और हर एक भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हो”। इस दौरान उन्होंने आगे लिखा “आज के झटके से काफी दुख पहुंचा है, काश मैं शब्दों में बयां कर पाता की मैं इस समय कितना मायूस हूं, लेकिन मैं जानता हूं की आप फिर से वापसी करेंगी। सामने आ रही हर चुनौती का ड़ट कर सामना करेंगी क्योंकि ऐसा करना आपके स्वभाव में है। मजबूती से वापसी करो हम सब आपके साथ हैं”।
50 किलो से ज्यादा निकला वजन
जानकारी के लिए बता दें कि 29 साल की विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को 50 किलोग्राम रेसलिंग में अयोग्य घोषित किया गया है। भारतीय ओलंपिक संघ ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा- यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा करता है, रात भर टीम द्वारा किए गए प्रयासों के बावजूद, आज सुबह विनेश का वजन 50 किलो से कुछ ग्राम अधिक निकला, इस समय दल द्वारा इस संबंध में कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी, भारतीय दल आपसे अनुरोध करता है कि विनेश की निजता का सम्मान किया जाए।
अमेरिकी पहलवान से होना था मुकाबला
भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कई मौकों पर भारत का नाम रोशन किया है। लेकिन शायद पेरिस ओलंपिक में वो ये कारनाम नहीं कर पाएंगी। सेमीफाइनल में मिली जीत के बाद माना जा रहा था की विनेश फाइनल भी जीत लेंगी और देश के लिए गोल्ड मेडल जीतेंगी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। मंगलवार को महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में विनेश का मुकाबला क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन के साथ हुआ था जिसमें विनेश ने 5- 0 से मैच अपने नाम कर लिया था। उधर बुधवार यानी 7 अगस्त को फाइनल मैच में विनेश का मुकाबला यूएसए की एन सारा हिल्डेब्रांट से होना था।