औरों में कहाँ दम था आधिकारिक ट्रेलर रिव्यु, अजय देवगन

दुनियाभर के फैन्स इंतज़ार कर रहे थे बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की फ़िल्म औरों में कहाँ दम था के ट्रेलर का और फाइनली फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और ट्रेलर के बारे में तो मैं आपसे बाद में बात करूँगी पहले भी फ़िल्म के बारे में बता देती हूँ इस साल अजय देवगन की शैतान रिलीज हुई थी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सुपरहिट हुई थी उसके बाद मैदान बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा चल नहीं पाई.

सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले पति की कुल संपत्ति आई सामने

हालांकि फ़िल्म बढ़िया थी फ़िल्म में कोई कमी नहीं थी लेकिन मैदान फ़िल्म को देखने के लिए पब्लिक सिनेमाघरों तक नहीं पहुंची अब आप इसको आइपीएल का खामियाजा कहो या उसके अलावा कुछ भी कहो लेकिन मैदान फ़िल्म थी बढ़िया लेकिन एक बात और मैं कहना चाहती हूँ कि शैतान और मैदान के बाद औरों में कहाँ दम था अजय देवगन की वो फ़िल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सुपरहिट होने वाली है.

धर्म बदलकर शादी करेंगी सोनाक्षी सिन्हा

क्योंकि फ़िल्म के ट्रेलर ने धमाल मचा दिया है जी हाँ फ़िल्म का ट्रेलर एक यंग कपल के साथ शुरुआत होती है वहाँ पे कुछ डायलॉग्स बोलते हुए हमें नज़र आ रहे हैं लेकिन उसके बाद अजय देवगन हमें जेल में नजर आते हैं जो 22 साल की सजा काट रहे हैं और जब जेल से बाहर आते हैं तो क्या देखते हैं की तब्बू उनसे मिलती है लेकिन तब्बू की शादी हो चुकी होती है तो अभी आपको एक इसमें ट्विस्ट देखने को मिला की फ़िल्म का ट्रेलर हमने पूरा देखा मज़ा आ गया.

Auron Mein Kahan Dum Tha Official Trailer Review

क्योंकि ट्रेलर बहुत ही सरप्राइजिंग है मुझे तो बहुत ज्यादा अच्छा लगा फ़िल्म का ट्रेलर अजय देवगन का लुक भी मुझे बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि शैतान भी हमने देखी है शैतान भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी चली थी तो औरों में कहाँ दम था के ट्रेलर ने जिस तरह से मुझे इम्प्रेस किया है मुझे लगता है की ये फ़िल्म बहुत बड़ी सुपरहिट होने वाली है क्योंकि फ़िल्म के ट्रेलर में बहुत बड़ा सस्पेंस है.

पोती आराध्या नहीं अमिताभ बच्चन के नन्हे पोते का ये हाल आया सामने

और वो सस्पेंस ये है की अजय देवगन 22 साल की सजा काट रहे हैं जेल में और जब वो जेल से छूटते हैं तो वो मना भी करते है की भाई मेरी सजा कम ना की जाए तो अब अजय देवगन किसलिए सजा काट रहे हैं जब वो जेल से बाहर आते हैं तो ये देखने में बहुत ज्यादा मज़ा आने वाला है क्योंकि सस्पेंस भर भर के रखा है अगर मैं औरों में कहाँ दम था फ़िल्म की बात करूँ तो सबसे पहले तो मैं आपको बताती चलूं की एक हिंदी लैंग्वेज की रोमैन्टिक लव स्टोरी थ्रिलर फ़िल्म होने वाली है.

जो कि नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनी है जिसको प्रोड्यूस किया है शीतल भाटिया, नरेंद्र हिरावत, कुमार मंगत पाठक और संगीता आहिल ने फ़िल्म में हमे अजय देवगन के साथ तब्बू जिम्मी शेरगिल और इसके अलावा साईं मांजरेकर अहम किरदार में नजर आने वाली है अगर मैं फ़िल्म के बजट की बात करूँ तो ऑफिशियली फ़िल्म का बजट मेरे पास नहीं है लेकिन 100 करोड़ से कम का ही इस फ़िल्म का बजट होने वाला है.

अभिषेक बच्चन ने बताया क्यों अपने मायका में रहती है ऐश्वर्या राय

यानी की आप ये मान के चलिए कम से कम 60 करोड़ रूपये के आसपास इस फ़िल्म का बजट हो सकता है हालाँकि ऑफिसियल रिपोर्ट नहीं है जैसे ऑफिशियल रिपोर्ट आएगी फ़िल्म के बजट की तो मैं आपको जरुर बताऊँगी लेकिन फिलहाल मैं इतना ही कहना चाहता हूँ कि फ़िल्म का ट्रेलर देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा.

और यहाँ पे मैं कहूंगी जिस तरह से फ़िल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर चलेगी ही चलेगी गैरन्टी लिख के ले लो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है अजय देवगन के कैरिअर की शैतान और मैदान के बाद ये एक और सुपरहिट हैं लेकिन अगर आपने फ़िल्म का ट्रेलर देख लिया है तो आपको कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

IND vs PAK T20 WC मैच के दौरान अनुष्का शर्मा खो गईं और गुस्सा हो गईं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *