लोकसभा सांसद कंगना रनौत एक बार फिर से कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गाँधी पर भड़क उठी है इस बार राहुल गाँधी को निशाने पर लेकर कंगना ने फिर से बवाल खड़ा कर दिया आपको बताना चाहेंगे राहुल गाँधी को चेतावनी देते हुए उन्हें कार्टून करार करती नजर आई हैं कंगना रनौत, दरअसल आपनी इमरजेंसी फ़िल्म के प्रमोशनल इंटरव्यू में कंगना ने ऐसा कहा एक चैट शो में वो पहुंची जहाँ पर फिल्म इमरजेंसी की रिलीज पर सेंसर बोर्ड की जो तलवार लटकी है इस पर भी उन्होंने बात की.
इस बीच कंगना ने राहुल गाँधी की तरफ से इस फ़िल्म को मिलने वाले रिएक्शन पर भी बात की कि उन्हें कैसा रिएक्शन मिल सकता है राहुल से इस पर उनसे सवाल किया गया था तो छोटे छोटे क्लिप्स यूट्यूब पर रिलीज के जरिए बार हुए हैं कंगना की उसे इंटरव्यू के जिसमें उन्होंने बात की राहुल गाँधी की राहुल गाँधी को फ़िल्म पसंद आने या ना आने के सवाल पर कंगना ने कहा अब अगर वो घर जाकर टॉम एंड जेरी देखते होंगे तो उन्हें कैसे समझ आएगी.
देखिये इस फ़िल्म में आप उनको अपनी दादी दिखेंगी ऐसा उनसे सवाल करता है इंटरव्यूअर तो कंगना हंस हंसकर लोटपोट हो जाती है और कहती हैं मेरा ये मानना है कि जो पूरी मनोवृत्ति है कि मैं जो हूँ यहाँ का राजकुमार हूँ और जो भारत देश है ये मेरी दादी का शासन कर ये सब उनको छोड़नी पड़ेगी इस तरह की बातें इस तरह की बातें अगर वो छोड़ेंगे नहीं तो ये कार्टून बनकर ही रह जाए कि हमेशा के लिए कंगना ने राहुल को लेकर कहा.
उन्होंने कहा क्योंकि आज जब हम अटल जी को देखते हैं तो क्या हम ये सोचते थे कि किसके बेटे हैं बहन का नाम क्या है मोदी जी को देखते हैं तो किसी को भी कोई नेता एक नेता होते हैं किसी के दादी मासी या किस तरह की उनकी आइडेंटिटी है ये तो नहीं कहते तो बॉलीवुड क्वीन ने राहुल और कांग्रेस को लेकर उनकी सोच पर खा इस तरह की खैर निजी सोच और उन्होंने मेरे बारे में बहुत ज्यादा कांग्रेस से चाहे क्या इसके रेट कहें.
क्या इसके भाव हैं ये अपनी रोज़ी रोटी हमारी दादी को यूज़ करके कमाती है इस तरह की बातें कहते हैं मैं तो कहती हूँ की अच्छा है कि मैं भारतीय जनता पार्टी में हूँ नहीं तो इन लोगों के बीच मुझे खुद से ही घृणा हो जाती है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं. इसे भी जरूर पढ़ें –