कंकाल बना छोड़ेगी विटामिन B12 की कमी, रात में दिखे ये 5 संकेत तो तुरंत भागें डॉक्टर के पास

कंकाल बना छोड़ेगी विटामिन B12 की कमी, रात में दिखे ये 5 संकेत तो तुरंत भागें डॉक्टर के पास

Vitamin B12 Deficiency Night Symptoms: यदि आप बी12 से भरपूर फूड्स का सेवन रोजाना नहीं कर रहे हैं, तो आप जल्दी बड़ी मुसीबत में आ सकते हैं. बॉडी में बी12 की कमी से स्ट्रोक, हार्ट अटैक, नर्वस सिस्टम में खराबी जैसी समस्याएं होने लगती है, जो अच्छे खासे व्यक्ति बिस्तर का रोगी बना देती है.

ऐसे में विटामिन बी12 की कमी के लक्षण को तुरंत पहचानना और इसके लिए उपाय करना बहुत ही आवश्यक हो जाता है. इस विटामिन के कई गंभीर लक्षण रात के समय नजर आते हैं, यहां हम आपको ऐसे 5 संकेतों के बारे में बता रहे हैं-

रात में नजर आने वाले बी12 की कमी के 5 लक्षण

1- नींद भर की थकान के बाद बेड पर जाने पर आमतौर पर शरीर की मांसपेशियों में दर्द का अनुभव होता है. लेकिन यदि आप मसल्स में रोजाना ऐंठन और कमजोरी का अनुभव कर रहे हैं, तो इसे नजरअंदाज ना करें. यह विटामिन बी12 की कमी का संकेत हो सकता है.

2- रात के समय में यदि आपको ज्यादा पेट या डाइजेशन से जुड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो इसे नजरअंदाज बिल्कुल ना करें. मतली, दस्त, गैस, कब्ज जैसी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल के लक्षण वास्तव में बी12 की कमी का नतीजा हो सकते हैं.

इसे भी जरूर पढ़ें –

3- सिर में दर्द बहुत ही आम समस्या है. आए दिन यह परेशानी होती ही रहती है. लेकिन यदि रात के समय में सिरदर्द रोज हो रहा है, तो यह विटामिन बी12 का भी संकेत हो सकता है.

4- नींद ना आने की समस्या से आज के समय में ज्यादातर लोग परेशान है. ऐस बॉडी में बी12 की कमी के कारण भी होता है. ऐसे में यदि आप कई हफ्तों से नहीं सो पा रहे हैं तो डॉक्टर से जरूर एक बार चेकअप करवा लें.

5- यदि लेटे-लेटे ही पैरों की नसें अपने आप तन जाती है, तो इसे नजरअंदाज करना आपके लिए मुसिबत ला सकता है. क्योंकि यहबी12 की कमी का एक साइलेंट संकेत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *