Ajab GazabIndiaTrendingViral

कपल को अब नहीं खर्च करने पड़ेंगे हजारों, सिर्फ 20 रूपए में AC रूम, 5 स्टार जैसा होगा अहसास

कपल को अब नहीं खर्च करने पड़ेंगे हजारों, सिर्फ 20 रूपए में AC रूम, 5 स्टार जैसा होगा अहसास
कपल को अब नहीं खर्च करने पड़ेंगे हजारों, सिर्फ 20 रूपए में AC रूम, 5 स्टार जैसा होगा अहसास

Hotel Room : कई लोग यात्रा करने जाते है तो उनकी सबसे बड़ी परेशानी खाना और रहना ही होती है. लोगों को यात्रा से पहले ही अपने रहने और खाने कि व्यवस्था करनी पड़ती है. रहने के लिए अच्छे से अच्छे होटल (Hotel Room) देखने होते हैं और वहां होटल के रूम भी देखने होते हैं जहां पर सारी सुख-सुविधा मिल जाए. लेकिन फिर भी होटल रूम घर जैसा अहसास नहीं दिला पाता है. लेकिन आज हम आपको ऐसी खबर सुनाने वाले हैं जिससे आप काफी खुश होंगे. क्योंकि अब आपको अच्छे होटल में रुकने के लिए हजारों रुपए नहीं खर्च करने होंगे. इस तरीके को अपनाकर मात्र 20-30 रुपए में आप पांच सितारा होटल का कमरा बुक कर सकेंगे.

Hotel Room मिलेंगे अब 20 से 30 रुपए में

दरअसल भारतीय रेलवे ने भारत भर में रेल यात्रियों के लाभ के लिए कई सेवाएं शुरू की हैं, जिनमें एक प्लेटफॉर्म पर होटल रूम भी शामिल है. कोई भी व्यक्ति बोर्डिंग स्टेशन पर अगर ट्रेन लेट होती है तो अपने रुकने के लिए ये होटल रूम बुक करा सकता है. जो दाम में काफी कीफयती होते हैं और होटल रूम (Hotel Room) के मुकाबले सस्ते होते हैं. इतने सस्ते कि समोसे-कचोरी के दाम भी इससे महंगे लगने लगेंगे. कोई भी व्यक्ति पीआरएस टिकट की अग्रिम अवधि के अनुसार वर्तमान में 120 दिनों में ही सर्चिंग रूम बुक कर सकता है. रूम (Hotel Room) सिंगल, डबल और डॉमेट्री प्रकार की ऑक्युपेंसी में उपलब्ध हैं. जिसमें एसी और नॉन एसी संयोजन बहुत ही कम कीमत पर न्यूनतम 3 घंटे से अधिकतम 48 घंटे तक के लिए उपलब्ध हैं.

IRCTC ने शुरू की सस्ते दामों पर होटल सेवा

कुछ पर प्रति घंटा कि दर से भी कमरा उपलब्ध होता है. ये अन्य होटल के कमरों के मुकाबले बहुत सस्ते और शानदार होते हैं. जिसमें सारी सुविधाएं मिलती हैं. भारतीय रेलवे में एक यात्री को एक सिंगल बेड रूम या एक डबल बेड रूम या डॉरमेट्री में एक बेड का कमरा मिलेगा. दो यात्रियों के लिए एक डबल बेड रूम या डॉरमेट्री में दो बेड दिए जा सकते हैं. हालाँकि, आप यहां क्लिक करके सर्चिंग रूम की वेबसाइट और विकल्प देख सकते हैं. आईआरसीटीसी की इस सुविधा के जरिए आप 20-40 रुपए खर्च कर प्लेटफॉर्म पर वेट करने कि बजाय यहाँ रह सकते हैं. भारतीय रेलवे के रूम में आपको लक्जरी होटल रूम (Hotel Room) की सुविधाएं मिलती हैं.

20-40 रुपए में सभी तरीके से रूम होंगे उपलब्ध

हालाँकि इसके लिए आपके पास कंफर्म या आरएसी टिकट होना जरूरी है. ये सुविधा आपको बड़ी जगहों पर आसानी से मिल जाएगी. इस सुविधा के तहत यात्रियों को रूम (Hotel Room) बुक करने में मदद मिलती है. ये रूम रेलवे स्टेशन पर होते हैं. ये रूम सिंगल, डबल और डॉमेट्री टाइप में उपलब्ध होंगे. यहां एसी और नॉन एसी दोनों तरह की उपलब्धता होती हैं. इसके अलावा इन रूम को आप 1 से 48 घंटे के लिए बुक कर सकते हैं. 24 घंटे से 48 घंटे तक के लिए 10 रुपए के बेडरूम के लिए 24 घंटे से 48 घंटे तक के लिए डीलक्सिंग रूम नियमों के अनुसार होते हैं. वेटिंग लिस्ट वाले टिकट वाले लोग रूम में टिकट बुक नहीं कर सकते हैं. हालांकि, जिन यात्रियों के पास आरएसी और कनफर्म टिकट हैं, वे ट्रैवलिंग रूम (Hotel Room) बुक कर सकते हैं.

 

घंटे के हिसाब से देना होगा रूम का किराया

यदि ट्रेन लेट हो गई है और आप दिए गए होटल रूम (Hotel Room) में चेक-इन समय पर नहीं पहुंच रहे हैं, तो आप भी ट्रेन टिकट के 1 घंटे बाद आने के लिए स्टेशन के चेक-इन रूम तक पहुंच सकते हैं. चेक इन के बाद आप रूम में भी जा सकते हैं. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट और https://www.rr.irctc.co.in पर फिर से लिस्टिंग में शामिल होना होगा. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और पुणे जैसे बड़े शहरों में ये सेवाएं आसानी से उलब्ध हैं. आप टिकटों के चार्ज नंबर के माध्‍यम से रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं. इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है ज़रा कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करें।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply