Ajab GazabBollywoodIndia

कभी कौड़ियों के दाम में शाहरूख खान ने खरीदा था मन्नत, सालों बाद बढ़ गई है इतनी कीमत

कभी कौड़ियों के दाम में शाहरूख खान ने खरीदा था मन्नत, सालों बाद बढ़ गई है इतनी कीमत

 

कभी कौड़ियों के दाम में शाहरूख खान ने खरीदा था मन्नत, सालों बाद बढ़ गई है इतनी कीमत

Shah Rukh khan: सपनों की नगरी मुंंबई में वैसे तो घूमने फिरने और सैर सपाटे के लिए कई जगहें हैं, लेकिन जो भी मुंबई आता है वो ये तीन चीजें देखना बिल्कुल नहीं भूलता। मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया, अमिताभ बच्चन का बंगला और शाहरुख खान (Shah Rukh khan) का होम स्वीट होम मन्नत। ये तीनों ही इमारते ऐसी हैं जिनके बाहर हमेशा ही फैंस की भीड़ नजर आती है। हर कोई इन घरों की खिड़कियों और दरवाजों में झांककर इसके अंदर की दुनिया को देखना चाहता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि शाहरूख खान का जो घर आज करोड़ों का है वो उन्होंने कौड़ियों के भाव खरीदा था।

Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

मुंबई के सबसे मशहूर घरों में शामिल मन्नत में शाहरुख खान (Shah Rukh khan) और उनका पूरा परिवार रहता है। देखा जाए तो ये इमारत 6 मंजिला है लेकिन सिर्फ दो ही फ्लोर पर शाहरूख का परिवार रहता है बाकी की मंजिलों को पार्टी, गेम, ऑफिर और पार्किंग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इमारत की भव्यता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि यहां पर सनी देओल की नरसिम्हा और शोला और शबनम जैसी फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। शाहरुख खान का ये घर आज मुबंई के सबसे महंगे घरों में शामिल है जिसकी कीमत के आज के दौर में 350 करोड़ बताई जाती है।

गौरी खान ने किया है घर का डिजाइन

Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

Shah Rukh khan ने कौड़ियों में खरीदा था ‘मन्नत’

Shah Rukh Khan
1997 में, जब शाहरुख खान अजीज मिर्जा की फिल्म ‘यस बॉस’ की शूटिंग कर रहे थे, उन्होंने बांद्रा में समुद्र के सामने स्थित एक संपत्ति देखी। यह संपत्ति उन्हें इतनी पसंद आई कि शाहरुख ने सोचा कि एक दिन वह इसे जरूर खरीदेंगे। 2002 तक, शाहरुख ने उस संपत्ति के मालिक से संपर्क किया और उसे खरीदने के लिए मना लिया। उस समय इस संपत्ति का नाम ‘विला वियना’ था। शाहरुख (Shah Rukh khan) ने उस बंगले को लगभग 13.32 करोड़ रुपये में खरीदा। खरीदने के बाद, उन्होंने इसे अपने परिवार की ज़रूरतों के अनुसार नया रूप दिया और इसका नाम ‘मन्नत’ रखा, जिसका मतलब ‘इच्छा’ होता है। इसे भी जरूर पढ़ें –

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply