Natasha Stankovic : हार्दिक पांड्या और नताशा (Natasha Stankovic) के बीच रिश्ता कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. दोनों के बीच तलाक की खबरें काफी समय से आ रही है. वहीं, ऐसे में हार्दिक से अनबन और तलाक की अटकलों के बीच नताशा स्टेनकोविक मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई हैं. नताशा (Natasha Stankovic) के साथ उनके बेटे अगस्त्य भी नजर आए हैं. मुंबई एयरपोर्ट से नताशा का एक वीडियो सामने आया है वो कार से उतरती दिख रही हैं और फिर बेटे के साथ एयरपोर्ट के अंदर चली जाती हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नताशा अपने बेटे के साथ अपने माता-पिता से सर्बिया से मिलने जा रही है.
नताशा ने बेटे का साथ छोड़ा भारत
एयरपोर्ट पर स्पॉट होने से पहले नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) ने अपने ऑफिसियल अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो बैग पैक करते नजर आईं और कार में सफर करते नजर आईं हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, ‘इस साल का वह समय है. इसके साथ उन्होंने घर और प्लेन की टीम शेयर की थी. वहीं, दूसरी स्टोरी में उन्होंने गाड़ी की फोटो शेयर की थी, जिसमें वो ड्राइविंग सीट के बगल में बैठे थे. साथ में उनका डॉगी था. इंस्टाग्राम पर नताशा ने बैग पैक करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर कीं. बाद में उन्हें (Natasha Stankovic) अपने बेटे अगस्त्य के साथ एयरपोर्ट पर भी देखा गया जबकि हॉलिडे की कोई खबरें सामने नहीं आई हैं.
हार्दिक और नताशा के बीच चल रही अनबन
एक रिपोर्ट में उनके एक दोस्त ने कहा था कि वे अपने ‘गिले-शिकवे’ को खत्म करने के लिए एक साथ नहीं आ रहे हैं. इस बयान से ऐसा माना जाता है कि मिस्टर एंड मिसेज ने अपने रंग-बिरंगे शादी को खत्म करने का मन बना रखा है. सोशल मीडिया पर उनके तलाक की अफवाहों के बाद ही यह कपल चर्चा का विषय बना है. दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तस्वीरें डिलीट कर दी हैं. जब पूरे देश के द्वारा हार्दिक को बधाईयाँ मिल रही थी तब भी नताशा (Natasha Stankovic) ने बधाई पोस्ट नहीं की थी.
नताशा (Natasha Stankovic) ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो शेयर की थी. उस क्लिप में उन्होंने कहा था, ‘मैं तुम्हें एक बार फिर से याद दिलाना चाहती हूं कि भगवान ने मुश्किल स्थिति को हटा दिया नहीं, उन्होंने बस उसे दो टुकड़ों में बाँट दिया है.’ वहीं दूसरी तरफ अगर नताशा कि बात करें तो उन्होंने अभी तक तलाक के लिए कोई फाइल नही किया है.
अगर कोर्ट में तलाक का केस फाइल होता है और फिर से टेनेंस के तौर पर भारी हर्जाने की मांगें होती हैं. यदि यहाँ कि अदालत में नताशा के पक्ष में फैसला नहीं आता है तो वह सर्बिया की अदालत में केस दर्ज करा सकती है. तो वहां की अदालत नताशा (Natasha Stankovic) के हक में फैसला सुना सकती है.
सर्बिया में जाकर दर्ज करेगी हार्दिक पर केस
ऐसे में नियम है कि तलाक का फैसला भारत की अदालत से दिया जाए. इस फैसले से विश्वास ना होने पर नताशा सर्बिया की अदालत का रुख ले सकती है. बता दें बिग बॉस में काम करने के बाद डांसर नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) ने 31 मई 2020 को शादी कर ली थी. हालाँकि, मई 2024 में तलाक की अफ़वाहें तेज हो गई थी.