नई दिल्ली:Tata Nano Electric Car. देश की कार सेगमेंट में अभी इलेक्ट्रिक मामलों में ईवी के मामले में सबसे टॉप पर टाटा मोटर्स है। टाटा मोटर्स की ऐसी कई जबरदस्त कारें हैं जो लगातार टॉप सेलिंग की लिस्ट में रह रही है। कंपनी की ड्रीम कार टाटा नैनो है हालांकि यह कंपनी ने इस कार के मॉडल को बंद कर दिया है। जिस समय-समय पर खबरों में इसके वापसी होने की अपडेट आते रहते हैं।
अगर कंपनी की कम कीमत वाली कार ईवी मॉडल में आती हैं, तो लाखों लोगों के लिए ये पल सोने पर सुहागा होगा, क्योंकि खबर में बताया जा रहा है कि कंपनी इस छोटी हैचबैक को जल्दी इलेक्ट्रिक मॉडल में लॉन्च करने की वापसी करने जा रही है। दरअसल टाटा नैनो को भारत के ग्राहकों की सपनों की कार कहा जाता है, सर रतन टाटा चाहते थे कि टाटा नैनो कम बजट वाले लोग इसे खरी पाएं, जिससे धाकड़ खासियत और टैंक जैसू मजबूती वाला कार से लोग चले।
टाटा नैनो ईवी का सामने आया ये रेंडर
हाल फिलहाल के मीडिया रिपोर्ट में टाटा नैनो इलेक्ट्रिक के डिजाइन सामने आते रहते हैं, खास बातें है कि ऐसे रेंडर जारी करने वाले एसआरके डिजाइंस ने भी एक ऐसी ग्राफिक इमेज बनाई हैं, जो टाटा नैनो ईवी के फ्यूचर के बारे में बताती है।
200 किलोमीटर रेंज में आ रही टाटा नैनो ईवी
आप को बता दें कि टाटा नैनो ईवी के बारे में कई जानकारियां सामने आ रही है, जिसे नैनो ईवी को आने वाले समय में जयेम नियो के रूप लाया जा सकता है, इस कार में 72V का बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जिसकी फुल चार्ज पर ड्राइविंग रेंज 200 किलोमीटर तक की हो सकती है। कंपनी इसे बड़े वेरिंएट भी ला सकती है।
भारतीय बाजार में कंपनी ईवी ग्राहकों के द्धारा हाथों-हाथ खरीदी जा रही है, तो वही इस कार को में 5 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।