कासगंज. यूपी की कासगंज पुलिस ने हत्या से जुड़े एक ऐसे केस का खुलासा किया है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. पुलिस ने जब युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया तो कातिल कोई और नहीं बल्कि मृतक की कलयुगी पत्नी ही निकली जिसने अपने पति का कत्ल प्रेमी के साथ मिलकर कर दिया.
हत्या की ये घटना कासगंज के कोतवाली सदर क्षेत्र के गंगेश्वर कॉलोनी की है. पत्नी ने पति की हत्या करने के लिए उस रात को चुना जब पूरा देश पटाखे जला रहा था और जश्न मना रहा था लेकिन दीपावली की रात ही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. दोनों ने रस्सी से गला घोंटकर अपने पति की निर्मम हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक मृतक के मकान में किराए पर रहता था. मकान में रहने के दौरान ही मृतक की पत्नी से पहले उसकी दोस्ती हुई जो कि अवैध संबंध में तब्दील हो गया.
इस बीच दिवाली की रात कलयुगी पत्नी को प्रेमी के साथ पति ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया था तभी आरोपी कलयुगी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पति की हत्या करने के लिए आरोपी पत्नी ने गुगल की मदद ली और गुगल पर ही हत्या की साजिश को सर्च करती रही. उसने गुगल पर सेफ हत्या के फार्मूले और वीडियो सर्च किए फिर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. कासगंज के पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल में लगी है.