किल ट्रेलर समीक्षा, लक्ष्य, राघव जे, करण जौहर

इंडियन सिनेमा की मोस्ट वायलेंट फ़िल्म का ट्रेलर और इस फ़िल्म के ट्रेलर को देखने के बाद एक चीज़ कहना हो गया रोमांस और क्विज क्योंकि अब फाइनली बॉलीवुड कुछ नया करने जा रहा है जी हाँ मैं यहाँ पर बात कर रही हूँ धर्मा प्रोडक्शन और लायंसगेट द्वारा बनाई जा रही फ़िल्म किल के ट्रेलर के बारे में जो कि 2 मिनट 21 सेकेंड का एक पॉवरफुल और डार्क ब्लूटल ट्रेलर है.

कंगना को थप्पड़ मारने वाली महिला को मिला सोने का तोहफ़ा

और इसका ट्रेलर को देखने के बाद जो घूसबम और जो रोंगटे खड़े कर देने वाली फीलिंग आती है ना वो यहाँ पर मुझे आ रही है जी हाँ आप सभी को बताते चलें की निखिल नागेश भट्ट के डायरेक्शन में बनने वाली किल एक ऐक्शन थ्रिलर फ़िल्म जिसमे आपको डेब्यू करते हुए नजर आने वाले है लक्ष्य, और लक्ष्य के ऐक्शन लुक्स और उनके ब्लडी अवतार को देखने के बाद एक चीज़ क्लियर है.

कंगना रनौत के थप्पड़ मामले पर CM भगवंत मान ने ये क्या कह डाला

लक्ष्य इंडियन सिनेमा का वन ऑफ द बिगेस्ट ऐक्शन सुपरस्टार बनने वाला है जी हाँ आप सभी को बताते चलें कि करण जोहर, गुनीत मोंगा और लायंसगेट मिलकर एक बेहतरीन ऐक्शन थ्रिलर फ़िल्म किल मूवी लेकर आ रहे हैं आज इस फ़िल्म का 2 मिनट 21 सेकेंड का पॉवरफुल और ब्लडी ट्रेलर हमें देखने को मिला है इस ट्रेलर में हमे लीड करते हुए नजर आ रहे है.

Kill Trailer Review

लक्ष्य और लक्ष्य का ऐक्शन फ़िल्म में गजब का होने वाला है एक ट्रेन के अंदर फाइट करते हुए लक्ष्य ने जो पॉवरफुल ऐक्शन सीन्स यहाँ पर दिए हैं वो ऑडियंस के रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी है वहीं  उनका साथ देने के लिए इस फ़िल्म में आपको नज़र आने वाली है मानिकतला और राघव बताते चलें आपको की 5 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फ़िल्म में हमें कुछ नया देखने को मिलने वाला है.

बेटी सोनाक्षी की शादी के ख़िलाफ़ उतरे शत्रुघ्न सिंहा का फूटा ग़ुस्सा

फ़िल्म का जो ट्रेलर है पॉवरफुल है ऐक्शन वाइज तो फ़िल्म मोस्ट वायलेंट होने ही वाली है जिस तरह से इस फ़िल्म में लक्ष्य का ऐक्शन देखने को मिल रहा है और ट्रेन के अंदर वो आंख फोड़ने वाला सीन हमें देखने को मिल रहा है वो रोंगटे खड़े कर देता है बताते चले आपको की धर्मा प्रोडक्शन द्वारा बनाई जा रही ये फ़िल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 5 जुलाई को रिलीज होगी.

और आज के समय में जिस तरह से ऑडियंस का टेस्ट चेंज होता जा रहा है उसमे किल मूवी दोस्तों 100% परफेक्ट बैठती है इससे पहले लास्ट वीक में मुंज्या ने ऑडियंस के दिलों को जीता था अब किल मूवी के साथ बॉलीवुड एक बार फिर से वापसी करता हुआ नजर आ रहा है.

इस 2 मिनट 21 सेकंड के ट्रेलर में आपको कई सारे बेहतरीन ऐक्शन सिक्वेंस देखने को मिलने वाला है धर्मा प्रोडक्शन और लायंसगेट मिलकर जो फौजी हम सभी के सामने लेकर आ रहे हैं वो कोई साधारण फौजी नहीं होने वाला क्योकि लक्ष्य का ये ऐक्शन फ़िल्म में काफी डार्क नजर आ रहा है तो मुझे तो ये ट्रेलर धमाकेदार लगा.

और ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सभी को सरप्राइज़ करते हुए एक बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने का दम रखती है आपको ये ट्रेलर कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

कंगना थप्पड़ मामले में नया अपडेट, कुलविंदर कौर ने भाई से कही ये बड़ी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *