किसानों के खाते में क्रेडिट होंगे 4000 रुपए!, सरकार ने किया ऐलान, अन्नदाता को नहीं होगी कोई परेशानी

Under Pm Kisan Yojana, Rs 4000 Will Be Credited To The Farmers' Account!, The Government Announced

PM Kisan Yojna: हिंदू धर्म का त्योहारों का  सीजन शुरू हो चुका है, अब पहले दशहरा और फिर सनातन धर्म का सबसे बड़ा त्योहार दीवाली है। ऐसे में खबर आ रही है कि दशहरा पर किसानों के खाते में 18वीं किस्त भेजी जाएगी। यही नहीं जिन पात्र किसानों के  खाते में 17वीं किस्त का लाभ नहीं मिला था। उन्होने यदि सरकार द्वारा जारी नियमों (PM Kisan Yojna) को फॅालो कर लिया होगा तो उनके खाते में दो किस्तों के पैसे भी एक साथ भेजे जा सकते हैं। यानि ऐसे किसनों के खाते में सीधे 4000 रुपए भेजने की प्लानिंग सरकार ने की है। आपको बता कि इससे पहले 18 जून को किसानों के खाते में 17वीं किस्त भेजी गई थी।

किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे 4000 रुपए

दरअसल, जो किसान पात्र होने के बावजूद भी किसी तकनीकि खामी के कारण 14वीं किस्त से वंचित कर दिये गए थे। बताया जा रहा है कि ऐसे किसानों को 18वीं किस्त के दौरान शामिल किया जाएगा। सूत्रों की माने तो ऐसे किसानों की अलग से लिस्ट तैयार की जा रही है। ऐसे किसानों के खातों में 2000 नहीं, बल्कि 4000 रुपए की किस्त ट्रांसफर की जाएगी। हालांकि सरकार की ओर से पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojna) को लेकर ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गय़ी है। इसे भी जरूर देखें –

सरकार ने लागू किए थे तीन नियम

आपको बता दें कि सरकार ने पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojna) स्कीम में पनप रहे फर्जीवाड़े को  रोकने के लिए तीन नियम लागू किये थे। जिन्हें पूरा करना हर लाभार्थी के लिए अनिवार्य है। जिन किसानों ने अभी तक भी ई-केवाईसी नहीं कराया है। तुरंत करां लें, इसके अलावा भूलेख सत्यापन कराना भी जरूरी है। तीसरी अहम चीज अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करना जरूरी है। इसके अलावा अपने द्वारा किये गए रजिस्ट्रेशन को भी चैक कर लें। कहीं कोई तथ्य गलत तो नहीं भरा गया है। ताकि आपको योजना का सुचारू रूप से लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *