Ajab GazabIndiaTrendingViral

किसान ने खेत में उगाई मूली की फसल मगर जो फसल सामने आई उसे देखकर हर कोई हो गया बेहोश,.

किसान ने खेत में उगाई मूली की फसल मगर जो फसल सामने आई उसे देखकर हर कोई हो गया बेहोश,.
किसान ने खेत में उगाई मूली की फसल मगर जो फसल सामने आई उसे देखकर हर कोई हो गया बेहोश,.

अजब गजब न्यूज डेस्क !!! राजस्थान अपनी भव्यता के साथ-साथ रहस्य और रोमांच का प्रदेश भी है। यहां के कई इलाकों में अजीबो-गरीब कहानियां सुनने को मिलती हैं। भरतपुर में भी कुछ अजीब हो रहा है.

यहां एक खेत में मूलियां हैं जिन्हें देखने के लिए लोग आ रहे हैं. भरतपुर के रुदावल कस्बे का निभेरा गांव एक अजूबा बनता जा रहा है. यहां एक किसान ने अपने खेत में अद्भुत मूली पैदा की है. यह अपने आकार में असामान्य है. किसान और आसपास के लोग इसका आकार और वजन देखने आ रहे हैं। यह खेत किसान हरिराम शर्मा का है। एक मूली का वजन 11 से 15 किलो होता है.

15 किलो मूली

हरिराम शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि एक सामान्य मूली का वजन आमतौर पर 40 से 45 ग्राम होता है. लेकिन उनके खेत में उगने वाली मूली का आकार और वजन सामान्य मूली से कई गुना ज्यादा है. इनका वजन 11 से 15 किलोग्राम होता है. और साइज 2 से 3 फीट है. बाजार में ये मूलियां 30 से 35 रुपये प्रति किलो बिक रही हैं.

Leave a Reply