Ajab GazabHealthIndia

किसी को भूलकर भी उधार न दें नमक, वरना हो जाएंगे कंगाल, जानिए ऐसा क्यों?!

किसी को भूलकर भी उधार न दें नमक, वरना हो जाएंगे कंगाल, जानिए ऐसा क्यों?!

आपने अक्सर देखा होगा कि राशन की दुकानों के बाहर नमक की बोरियां खुले में रात भर पड़ी रहती है, फिर भी इन्हें कोई चोरी नहीं करता। पड़ोस की आंटी भी आपके घर कुछ ना कुछ मांगने आती होंगी, जैसे चीनी, तेल आटा या और कुछ, लेकिन कभी भी उन्होंने आप से नमक नहीं मांगा होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर नमक में ऐसा क्या है, जो ना तो कोई उसे चुराता है और ना ही उधार मांगता है।

किसी को भूलकर भी उधार न दें नमक, वरना हो जाएंगे कंगाल, जानिए ऐसा क्यों?!

दरअसल, हमारे शास्त्रों में नमक को लेकर कई टोटके बताये गये हैं और साथ ही ये भी बताया गया है कि कुछ सावधानियां हमें नमक के मामले में बरतनी चाहिए। लेकिन इसके बारे में अधिकतर लोगों को कोई जानकारी नहीं हैं, इसी वजह से हमने यह लेख तैयार किया है तो चलिए अब हम जानते हैं कि नमक से हमें क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए।

उधार न दें

नमक कभी भी किसी को उधार में ना तो देना चाहिये और ना ही किसकी से लेना चाहिये। ऐसा कहा जाता है कि नमक में किसी भी इंसान की स्मृति संग्रहित करने की प्रवृत्ति होती है। ऐसे में अगर आप किसी को अपने हाथ से नमक उधार देते हैं, तो आपकी स्मृति आसानी से दूसरे में प्रवेश कर सकती है। इसी लिये लेने वाले औऱ देने वाले दोनों को लिये ये हानिकारक है।

शाम के वक्त भल से भी ना दें नमक

पहले के दिनों में नमक एक मुद्रा हुआ करता था, जिसके विनिमय से लोग वस्तुएं खरीदते थे। जिस वजह से नमक को देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है। शाम का वक्त लक्ष्मी जी के घर में प्रवेश करने का वक्त होता है ना कि निकलने का। इस लिये शाम के वक्त किसी को भी नमक नहीं देना चाहिये।

इसे भी जरूर पढ़ें –

ये हैं नमक के कुछ उपाय

  • जब भी आपको कुछ अच्छा ना लगे या आपको अपनी चारों तरफ नाकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हो, तो थोड़ा सा नमक पानी में मिला कर उससे स्नान कर लें। इसके बाद आपको नकारात्मक ऊर्जा का अनुभव नहीं होगा।
  • नमक मिले हुए पानी से घर में पोछा लगाने से भी घर का नकारात्मकता दूर होती है।
  •  घर में बार-बार कलेश आदि होते हैं, तो कुछ कटोरियों में पानी में नमक डाल कर घर के कोनों में रख दें। इससे घर में सुख-शांति बनी रहेगी।
  • जिस व्यक्ति को भी रात को नींद ठीक से नहीं आती, उसे सोने से पहले समुद्री नमक मिला कर गर्म पानी में अपने पारों को लगभग 10-15 मिनट तक डुबा कर रखना चाहिये। इससे आपको अच्छी नींद आयेगी।
  • घर के बाथरूम में एक कटोरी में नमक भर कर रखने से परिवार के लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और बीमारियां नहीं आती, क्योंकि ये सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।

Leave a Reply